तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा है पंजाब पुलिस के मुठभेड़ का डर, कोर्ट से बोला- "न भेंजे रिमांड पर मार दिया जाऊंगा"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 30, 2022 22:03 IST2022-05-30T21:56:22+5:302022-05-30T22:03:38+5:30

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी देकर इस बात का अंदेशा जताया है कि पंजाब पुलिस उसे पूछताछ के बहाने रिमांड पर लेकर उसका कत्ल कर सकती है।

Fear of encounter with Punjab Police is haunting Lawrence Bishnoi lodged in Tihar Jail, told the court - "I will not be sent on remand" | तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा है पंजाब पुलिस के मुठभेड़ का डर, कोर्ट से बोला- "न भेंजे रिमांड पर मार दिया जाऊंगा"

तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा है पंजाब पुलिस के मुठभेड़ का डर, कोर्ट से बोला- "न भेंजे रिमांड पर मार दिया जाऊंगा"

Highlightsतिहाड़ जेल में बंद कुख्यात डॉन लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा है फर्जी मुठभेड़ का खौफ बिश्नोई ने कोर्ट में याचिका दायर करके कहा कि पंजाब पुलिस की रिमांड न सौंपे, मार दिया जाऊंगासिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है

दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद देश की सबसे बड़ी जेल की सलाखों में कैद कुख्यात डॉन लॉरेंस बिश्नोई को अपने फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का खौफ सता रहा है।

इसलिए हत्या सहित कई अपराधों में तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी देकर इस बात का अंदेशा जताया है कि पंजाब पुलिस उसे पूछताछ के बहाने रिमांड पर लेकर उसका कत्ल कर सकती है।

इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी और कनाडा में बैठे गोल्डी  बराड़ ने ली है। जिसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि पंजाब पुलिस दिल्ली की कोर्ट में अर्जी देकर लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है।

वहीं अब लॉरेंस बिश्नोई ने अदालत से कहा है कि उसे किसी भी कीमत पर पंजाब पुलिस को न सौंपा जाए क्योंकि हो सकता है कि पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर कर दे।

हालांकि लॉरेंस बिश्नोई की इस अर्जी पर अभी तक पटियाला कोर्ट की ओर से विचार न करते हुए बिश्नोई की सुरक्षा संबंधी कोई भी आदेश देने से इनकार करते हुए कहा कि सुरक्षा राज्य का विषय है और इस मामले में वो पंजाब पुलिस या दिल्ली पुलिस को कोई आदेश नहीं दे सकते हैं।

मालूम हो कि लॉरेंस बिश्नोई मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पटियाला हाउस कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने उसकी सुरक्षा की याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि उसे पंजाब पुलिस या किसी अन्य पुलिस बल के आग्रह पर रिमांड पर नहीं सौपा जाए।

इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि कोई भी पुलिस उसे बिना रिमांड में लिये हुए तिहाड़ जेल में पूछताछ कर सकती है और इसके लिए वो पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए हर समय तैयार है।

इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने कोर्ट से यह अपील भी की है कि कोर्ट तिहाड़ जेल को भी आदेश कि वो लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ा दे। जेल में विरोधी गिरोह भी लॉरेंस बिश्नोई की हत्या कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और वो लॉरेंस बिश्नोई के साथ काला जठेड़ी से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।

खबरों के मुताबिक पंजाब पुलिस के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले इसकी जिम्मेदारी लेने वाले गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ लगातार तिहाड़ जेल में किसी अपराधी के संपर्क में था और पुलिस को शक है कि वो अपराधी लॉरेंस बिश्नोई हो सकता है।

लॉरेंस बिश्नोई इस मामले में शक के दायरे में इसलिए भी है क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी आरोप लगाया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार सिद्धू मूसेवाला को जान से मारने की धमकी दे रहा ता और उससे बिश्नोई गैंग पैसों की डिमांड कर रहा था।

बलकौर सिंह ने कहा कि यही कारण था कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के लिए बुलेटप्रूफ फॉर्चुनर खरीदी थी, लेकिन रविवार को जब सिद्धू पर हमला हुआ तो वह बुलेटप्रूफ गाड़ी की जगह महिंद्रा थार में सवार था। 

Web Title: Fear of encounter with Punjab Police is haunting Lawrence Bishnoi lodged in Tihar Jail, told the court - "I will not be sent on remand"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे