दरिंदा बाप, जब घर में सब सो जाते थे तब बेटी को पिला देता नशीली दवा, करता था रेप
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 10, 2018 14:08 IST2018-11-10T14:08:03+5:302018-11-10T14:08:03+5:30
वह अक्तूबर 2017 से ही उसके साथ रेप कर रहा था. वह लड़की को धमकी देता था कि अगर उसने मुंह खोला तो वह उसकी मां और भाई, बहनों को जान से मार देगा.

सांकेतिक तस्वीर
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना में एक पिता को अपनी ही नाबालिग बेटी का कई बार रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भिवंडी के पद्मानगर इलाके में 16 साल की एक लड़की ने अपने 50 वर्षीय पिता पर रेप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जब घर के अन्य लोग सो जाते थे तो वह लड़की को नशीली दवा पिलाकर उसका यौन उत्पीड़न करता था.
वह अक्तूबर 2017 से ही उसके साथ रेप कर रहा था. वह लड़की को धमकी देता था कि अगर उसने मुंह खोला तो वह उसकी मां और भाई, बहनों को जान से मार देगा. किसी तरह लड़की साहस बटोर कर पुलिस तक पहुंची और बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक डराना धमकाना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.