कुत्ते के शव को लेकर रोते-रोत थाने पहुंचा पिता, बेटे के खिलाफ दर्ज करा दी FIR

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 4, 2018 11:43 IST2018-01-04T11:13:42+5:302018-01-04T11:43:14+5:30

छत्तीसगढ़ के भटगांव का है मामला, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बेटे पर पुलिस करेगी कार्रवाई।

father lodged FIR against son to killed his pet dog in chhattisgarh | कुत्ते के शव को लेकर रोते-रोत थाने पहुंचा पिता, बेटे के खिलाफ दर्ज करा दी FIR

pet dog

कुत्ते से ज्यादा वफादार कोई जानवर नहीं होता है इसका ताजा उदारहण छत्तीसगढ़ के भटगांव में देखने को मिला। भटगांव थाना के पुलिस उस वक्त हैरान रह गए जब एक बुजुर्ग कुते का शव लेकर थाने पहुंच गया। थाने में उसने अपने दो बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पिता का आरोप था कि उसके बेटों ने कुते को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पुलिस ने बुजुर्ग को थाने से वापस शव लेकर भेज दिया है। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।

काम से मालिक गया था बाहर तो बेटे ने कर दी हत्या

घटना भटगांव से तीन किलोमीटर दूर बिसाहीपोंड़ी गांव की है। यहां के शिवमंगल साय ने एक साल पहले एक कुते को पाला था। मालिक कुते से अपने बेटो से भी ज्यादा प्यार करता था। मंगलवार को शिवमंगल किसी काम से बाहर गए थे, इसी बीच छोटे बेटे ने कुत्ते को टांगी से मार डाला। शिवमंगल जब घर पहुंचा तो उसको अपना कुता मरा हुआ मिला। खून में सना अपने कुते को देखकर शिवमंगल फूट-फूट कर रोने लगा था। 

बीवी और बेटे से भी ज्यादा कुते से करता था प्यार

नाराज पिता इसके बाद कुते को साइकिल पर सवार थाने के लिए निकल पड़ा। तीन किलोमीटर साइकिल चलाकर वह थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस को शिवमंगल ने बताया कि वह कुते को बेटे की तरह पालता था। कुते के बैगर खाना भी अकेल नहीं खाता था। पुलिस ने जब गांव जाकर बेटे से पूछताछ की तो बेटे ने बताया कि कुत्ते में मां पर हमला कर दिया था तो मजबूरन उसे मारना पड़ा। पुलिस कुते के हत्यारे पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी। 

Web Title: father lodged FIR against son to killed his pet dog in chhattisgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे