फतेहपुरः भारतीय किसान यूनियन उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, बेटा अभय सिंह और भाई पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में सामूहिक मर्डर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2025 14:15 IST2025-04-08T14:14:53+5:302025-04-08T14:15:31+5:30

पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई।

Fatehpur Bharatiya Kisan Union vice president Pappu Singh son Abhay Singh and brother Pinku Singh shot dead mass murder due to political rivalry | फतेहपुरः भारतीय किसान यूनियन उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, बेटा अभय सिंह और भाई पिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में सामूहिक मर्डर

file photo

Highlights सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी।आईजी ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे।

फतेहपुरः फतेहपुर जिले में रास्ता बाधित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई पिंकू सिंह (45) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव की है जहां पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी। आईजी ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे।

Web Title: Fatehpur Bharatiya Kisan Union vice president Pappu Singh son Abhay Singh and brother Pinku Singh shot dead mass murder due to political rivalry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे