Faridabad Road Rage Murder: 24 वर्षीय स्नातक छात्र ने 32 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक को पीटकर मार डाला, तीन बच्चों का पिता था बंटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2024 11:19 IST2024-08-03T11:17:50+5:302024-08-03T11:19:00+5:30

Faridabad Road Rage Murder: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था और फरीदाबाद में ऑटो-रिक्शा चलाकर अपनी गुजर-बसर करता था। तीन बच्चों का पिता बंटी परिवार में अकेला कमाने वाला था।

Faridabad Road Rage Murder 24-year-old graduate student beats up 32-year-old auto-rickshaw driver death Bunty father 3 child from Aligarh lives in Faridabad | Faridabad Road Rage Murder: 24 वर्षीय स्नातक छात्र ने 32 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक को पीटकर मार डाला, तीन बच्चों का पिता था बंटी

सांकेतिक फोटो

Highlightsबंटी का ऑटो एक कार से टकरा गया।कार चालक से विवाद हो गया था। अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Faridabad Road Rage Murder:हरियाणा के फरीदाबाद में कथित ‘रोड रेज’ की घटना में 32 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान बंटी के तौर पर हुई है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था और फरीदाबाद में ऑटो-रिक्शा चलाकर अपनी गुजर-बसर करता था। तीन बच्चों का पिता बंटी परिवार में अकेला कमाने वाला था।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को नगला चौक के पास बंटी का ऑटो एक कार से टकरा गया जिसके बाद उसका कार चालक से विवाद हो गया था। उन्होंने कहा कि कार चालक ने उसे बुरी तरह पीटा और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बंटी को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसकी बहन की शिकायत पर मुजेसर थाने में कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मुजेसर थाने के प्रभारी दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी 24 वर्षीय स्नातक छात्र है। उन्होंने कहा, “उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली जाएगी।” 

Web Title: Faridabad Road Rage Murder 24-year-old graduate student beats up 32-year-old auto-rickshaw driver death Bunty father 3 child from Aligarh lives in Faridabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे