फरीदाबाद: जान की कीमत केवल 500 रुपये?, पीट-पीटकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 13, 2024 20:16 IST2024-10-13T20:15:20+5:302024-10-13T20:16:21+5:30

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

Faridabad Price of life is only Rs 500 beaten to death haryana police murder case | फरीदाबाद: जान की कीमत केवल 500 रुपये?, पीट-पीटकर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlights सलाउद्दीन के बच्चों ने अपने पिता को घायल हालात में देखा तो उन्होंने एक चिकित्सक को बुलाया।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।आरोपी पवन को घर से गिरफ्तार कर लिया।

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में महज 500 रुपये के लिए एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घटना शनिवार देर रात को चांदपुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सलाउद्दीन के रूप में हुई है, जो चांदपुर में पिछले सात-आठ वर्ष से रह रहा था और छोटा-मोटा काम करके अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि सलाउद्दीन ने गांव के ही रहने वाला पवन नाम के एक युवक से 500 रुपये उधार लिये थे और इसे नहीं चुका पाने की वजह से आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। प्रवक्ता ने बताया कि जब सलाउद्दीन के बच्चों ने अपने पिता को घायल हालात में देखा तो उन्होंने एक चिकित्सक को बुलाया।

जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पवन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका एक साथी अभी भी फरार है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश: व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीटकर छोटे भाई की हत्या की

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव में रविवार सुबह किसी बात को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अपने ही छोटे भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि कोर्रा कनक डरियार गांव में रविवार सुबह खाली पड़ी जमीन में बकरी और मवेशी बांधने को लेकर रजोन (43) और उसके छोटे भाई रामप्रसाद (28) के बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि रजोन ने अपने छोटे भाई रामप्रसाद के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि हमले में रामप्रसाद की मौत हो गई और आरोपी रजोन मौके से भाग निकला। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में रजोन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

Web Title: Faridabad Price of life is only Rs 500 beaten to death haryana police murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे