Faridabad Police: सोशल मीडिया मंच पर अगर कोई विदेशी नागरिक या अनजान व्यक्ति संपर्क कर कोई ‘टास्क’ पूरा करने को देता है तो झांसे में न आएं, रहिए अलर्ट नहीं तो लगेगा चूना!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2024 09:49 IST2024-06-10T09:48:52+5:302024-06-10T09:49:43+5:30
Faridabad Police: अरुण ने साइबर अपराधियों के बहकावे में आकर कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

सांकेतिक फोटो
Faridabad Police: हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से कहा है कि सोशल मीडिया मंच पर अगर कोई विदेशी नागरिक या अनजान व्यक्ति उनसे संपर्क कर कोई ‘टास्क’ पूरा करने को देता है तो उसके झांसे में न आएं। पुलिस का यह परामर्श डबुआ थानाक्षेत्र में अरुण नाम के एक शख्स द्वारा खुदकुशी करने की घटना के बाद आया है। पुलिस ने बताया कि अरुण को ‘व्हाट्सऐप’ पर साइबर अपराधियों ने अपने झांसे में लेकर पहले उसे छोटे-छोटे ‘टास्क’ पूरे करने के लिए कहा और बाद में उसे आत्महत्या के लिए उकसाना शुरू कर दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि अरुण ने साइबर अपराधियों के बहकावे में आकर कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे किसी भी सोशल मीडिया मंच पर कोई भी विदेशी नागरिक यदि आपसे संपर्क करने की कोशिश करे तो तुरंत सावधान हो जाएं, क्योंकि वह किसी भी प्रकार का लालच देकर आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई अनजान व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपको कोई ‘टास्क’ पूरा करने के लिए देता है तो समझ जाएं कि वह आपको छोटे-छोटे ‘टास्क’ देकर बाद में आपसे कोई भी जघन्य अपराध करवा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों के झांसे में आए व्यक्ति की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि वह कुछ भी सोच नहीं पता और उनके बताए अनुसार अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेता है।