Etah Ma Murder: बेटे को था डर, मां जमीन बेचकर रुपये किसी और को ना दे, मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर मां सीमा देवी की गला घोंटकर हत्या की और शव खेत में दफनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2024 18:37 IST2024-06-18T18:34:58+5:302024-06-18T18:37:22+5:30

Etah Ma Murder:13 जून को जमीन के लालच में रमाशंकर ने अपने मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर अपनी मां सीमा देवी (50) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसका शव अपने खेत में दफन कर दिया था।

Etah Ma Murder Son afraid mother should sell land give money someone friends Ram Babu Neeraj strangled mother Seema Devi death buried body field | Etah Ma Murder: बेटे को था डर, मां जमीन बेचकर रुपये किसी और को ना दे, मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर मां सीमा देवी की गला घोंटकर हत्या की और शव खेत में दफनाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsसौतेले बेटे हरपाल ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस में शिकायत की।पुलिस ने रमाशंकर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पुलिस ने सोमवार की रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Etah Ma Murder: जमीन के लालच में मां की हत्या कर उसका शव अपने खेत में दफनाने के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र की निशानदेही पर दफनाए गए स्थान से शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर की है जहां 13 जून को जमीन के लालच में रमाशंकर ने अपने मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर अपनी मां सीमा देवी (50) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसका शव अपने खेत में दफन कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि सीमा देवी के कई दिनों से लापता रहने पर उसके सौतेले बेटे हरपाल ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने रमाशंकर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। रमाशंकर ने मां की हत्या कर शव दफनाने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सोमवार की रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया मृतक अपनी जमीन बेचना चाहती थी और उसके बेटे को डर था कि वह जमीन बेच कर रुपये किसी और को ना दे दे। इस कारण से उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है। हत्या में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। 

Web Title: Etah Ma Murder Son afraid mother should sell land give money someone friends Ram Babu Neeraj strangled mother Seema Devi death buried body field

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे