Etah Ma Murder: बेटे को था डर, मां जमीन बेचकर रुपये किसी और को ना दे, मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर मां सीमा देवी की गला घोंटकर हत्या की और शव खेत में दफनाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2024 18:37 IST2024-06-18T18:34:58+5:302024-06-18T18:37:22+5:30
Etah Ma Murder:13 जून को जमीन के लालच में रमाशंकर ने अपने मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर अपनी मां सीमा देवी (50) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसका शव अपने खेत में दफन कर दिया था।

सांकेतिक फोटो
Etah Ma Murder: जमीन के लालच में मां की हत्या कर उसका शव अपने खेत में दफनाने के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र की निशानदेही पर दफनाए गए स्थान से शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर की है जहां 13 जून को जमीन के लालच में रमाशंकर ने अपने मित्र राम बाबू और नीरज के साथ मिलकर अपनी मां सीमा देवी (50) की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी तथा उसका शव अपने खेत में दफन कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि सीमा देवी के कई दिनों से लापता रहने पर उसके सौतेले बेटे हरपाल ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने रमाशंकर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। रमाशंकर ने मां की हत्या कर शव दफनाने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सोमवार की रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया मृतक अपनी जमीन बेचना चाहती थी और उसके बेटे को डर था कि वह जमीन बेच कर रुपये किसी और को ना दे दे। इस कारण से उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है। हत्या में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।