नोएडा: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद, चार आरोपी फरार

By भाषा | Updated: May 21, 2020 12:11 IST2020-05-21T12:11:47+5:302020-05-21T12:11:47+5:30

तीन कुख्यात लुटेरों को थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इनके चार साथी मौके से फरार हो गए हैं।

Encounter between police and miscreants in Noida, robbery recovered | नोएडा: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन कुख्यात लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद, चार आरोपी फरार

पुलिस की गोली तीन बदमाशों को लगी: अपर उपायुक्त (फाइल फोटो)

Highlightsअपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया।अपर उपायुक्त ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर 143 के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।

नोएडा: थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को मुठभेड़ के दौरान तीन कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनके चार साथी मौके से भाग गए हैं। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा गया कूलर से लदा एक कैंटर तथा तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट करने के इरादे से सेक्टर 143 के पास आए हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि थाना पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया। अपर उपायुक्त ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर 143 के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। एक कैंटर व इनोवा कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। 

पुलिस की गोली तीन बदमाश सद्दाम, सत्तार व पंकज को लगी है। उन्होंने बताया कि उनके चार साथी इनोवा कार में सवार होकर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि कैंटर 15 मई को सूरजपुर थाना क्षेत्र से लूटा गया था। पकड़े गए बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। मुठभेड में घायल बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो, लॉकडाउन के दौरान नोएडा में अपराधिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है। कुछ दिनों पहले शहर के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल दोनों बदमाशों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार तथा 6,600 रुपए नगद बरामद हुए थे।

इस मामले में पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया था कि 28 अप्रैल को देर रात बदमाशों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट करके तीन मोबाइल फोन, नकदी आदि लूटा था।

Web Title: Encounter between police and miscreants in Noida, robbery recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे