झारखंड में ईडी की कार्रवाई में दिग्गज हो रहे हैं बेनकाब, मोबाइल में मिले फोटो व व्‍हाटसएप चैट की होने लगी है चर्चा

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2022 08:18 PM2022-05-27T20:18:00+5:302022-05-27T20:18:00+5:30

जमशेदपुर से निर्दलिय विधायक सरयू राय और गोड्डा से भाजपा निशिकांत दूबे लगातार अपने ट्वीट के जरिये छोटे-बड़े खुलासे करने का दंभ भर रहे हैं।

ED action exposes many leaders in Jharkhand, Nishikant Dubey and saryu Rai tweets | झारखंड में ईडी की कार्रवाई में दिग्गज हो रहे हैं बेनकाब, मोबाइल में मिले फोटो व व्‍हाटसएप चैट की होने लगी है चर्चा

झारखंड में ईडी की कार्रवाई में दिग्गज हो रहे हैं बेनकाब, मोबाइल में मिले फोटो व व्‍हाटसएप चैट की होने लगी है चर्चा

रांची:झारखंड में ईडी के द्वारा मनी लांड्रिंग के खिलाफ चलाई जा रही जांच-पड़ताल के बीच राज्य के प्रमुख नेता अपनी टीका-टिप्पणियों को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इन दिनों छाए हुए हैं।

जमशेदपुर से निर्दलिय विधायक सरयू राय और गोड्डा से भाजपा निशिकांत दूबे लगातार अपने ट्वीट के जरिये छोटे-बड़े खुलासे करने का दंभ भर रहे हैं। सरयू राय ने बाबूलाल मरांडी टैग करते हुए कहा है कि वे पूर्व सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार के बारे में दिए गए अपने बयानों पर गौर करें। उनकी जांच के लिए ईडी से कहें।

उधर, निशिकांत दूबे ने एक पर एक कई ट्वीट कर फिर से सरकार की बखिया उधेड़ दी है। उन्‍होंने लिखा कि सूत्रों के अनुसार झारखंड में जब्त मोबाइल से जो फोटो व व्‍हाटसएप चैट मिला है, वह झारखंड के पदाधिकारियों व नेताओं को मुंह ढंकने के लिए मजबूर करेगा। इसका संदर्भ समझें तो निशिकांत का इशारा ऐसी अश्‍लील तस्‍वीरों या वीडियो क्लिप आदि से है, जिनके सार्वजनिक होने या लोगों के सामने आने के बाद कई बड़े चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। वे किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। 

उन्होंने ट्वीट की अगली पंक्तियों में लिखा है कि मोबाइल में मिले फोटो और चैट देखकर देश को लगेगा कि आज के दौर का हमारा राज्य झारखंड पुराने दौर के लखनऊ के नवाब वाजिद अलीशाह के जमाने का है, जहां की विलासिता ही सबकुछ है। इस तरह झारखंड में जारी अनैतिक कार्यों की भी पोल अब खोली जाने लगी है।

Web Title: ED action exposes many leaders in Jharkhand, Nishikant Dubey and saryu Rai tweets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे