पूर्वी चंपारणः हाथी ने महावत को पटक-पटककर मारा, किए दो टुकड़े, कई घरों को तोड़ा, गेहूं, मक्का और सब्जी फसल को बर्बाद किया

By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2022 17:46 IST2022-03-30T17:45:42+5:302022-03-30T17:46:30+5:30

बिहार में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के पिपरिया बस्ती का मामला है. पालतू हाथी को अचानक पागलपन का दौरा पड़ा और उसने अपने ही महावत को पटक-पटक कर शरीर को दो भागों में चिर दिया.

East Champaran elephant thrashed hathi utpat mahabat broke two pieces many houses destroyed wheat, maize and vegetable crops bihar | पूर्वी चंपारणः हाथी ने महावत को पटक-पटककर मारा, किए दो टुकड़े, कई घरों को तोड़ा, गेहूं, मक्का और सब्जी फसल को बर्बाद किया

रात भर हाथी के तांडव से बस्ती के लोग दहशत में रहे. महावत को मारने के बाद पगलाए हाथी ने चिल्लाना शुरू किया.

Highlightsमृतक महावत सिसवा अजगरी के अकबर अंसारी है.घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है.महावत को मारने के बाद पगलाए हाथी ने चिल्लाना शुरू किया.

पटनाः बिहार में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के पिपरिया बस्ती के समीप एक पालतू हाथी ने कोहराम मचा दिया. पालतू हाथी को अचानक पागलपन का दौरा पड़ा और उसने अपने ही महावत को पटक-पटक कर शरीर को दो भागों में चिर दिया.

मृतक महावत सिसवा अजगरी के अकबर अंसारी है. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि पीपरा थाना के सरियतपुर के अनिल ठाकुर का हाथी किसी समारोह में गया था. महावत हाथी लेकर रात में लौट रहा था. महावत के साथ हाथी पर एक युवक भी था. पिपरिया के समीप जब हाथी आया तो अचानक बौरा गया.

हाथी ने महावत को गिराने के लिये बहुत कोशिश किया लेकिन महावत बचता रहा. लेकिन हाथी ने दोनों को गिरा दिया. जब महावत अकबर को हाथी ने अपने सूंड में पकड़ लिया तो युवक वहां से फरार हो गया. उसके बाद हाथी ने सूंड से पटक पटक कर महावत की जान ले ली. हाथी ने पूरी बस्ती में जमकर उत्पात मचाया.

इस दौरान हाथी ने यहां कई घरों को तोड़ दिया. वहीं उसे रोकने की कोशिश में लगे महावत पर भी हाथी ने कोई रहम नहीं दिखाया और उसे अपने पैरों से कुचल कर मार डाला. इस घटना के बाद लोग अपनी जान बचाकर भागे. रात भर हाथी के तांडव से बस्ती के लोग दहशत में रहे. महावत को मारने के बाद पगलाए हाथी ने चिल्लाना शुरू किया.

घर से निकले लोगों ने जब हाथी के रौद्र रूप को देखा तो डर से बस्ती से भागने लगे. हाथी ने बस्ती में घुसकर चार झोपड़ियों को तोड डाला. लेकिन झोपड़ी में रहने वाले पहले ही घर छोड़ भाग गए थे. पगलाये हाथी ने कई पेड़ों को तोड़ डाला और गेहूं, मक्का और सब्जी की फसल को नष्ट कर दिया.

करीब एक दर्जन अन्य महावत के प्रयास से हाथी को काबू में लाया जा सका. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि हाथी को काबू में किया गया है. शव बरामद को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मृत महावत के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.

Web Title: East Champaran elephant thrashed hathi utpat mahabat broke two pieces many houses destroyed wheat, maize and vegetable crops bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे