East Champaran Crime News: प्रेम प्रसंग से पति नाराज, पत्नी ने दो प्रेमी को गला दबाकर मार डाला, शवों को बोरा में रखकर नारायण घाट चितवन में छुपाया

By एस पी सिन्हा | Updated: January 2, 2024 15:34 IST2024-01-02T15:33:19+5:302024-01-02T15:34:28+5:30

East Champaran Crime News: मृतकों की पहचान सुगौली निवासी अखिलेश प्रसाद की पत्नी स्मिता देवी व उसके प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी ऋषभ कुमार के रूप में हुई है।

East Champaran Crime News Husband angry over love affair wife strangled two lovers to death, bodies not recovered yet bihar police dead bodies were kept in sacks and hidden in Narayan Ghat, Chitwan | East Champaran Crime News: प्रेम प्रसंग से पति नाराज, पत्नी ने दो प्रेमी को गला दबाकर मार डाला, शवों को बोरा में रखकर नारायण घाट चितवन में छुपाया

सांकेतिक फोटो

Highlights दूसरे प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी रितेश कुमार का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। तीनों की हत्या का खुलासा स्मिता के पति अखिलेश कुमार से पूछताछ के बाद हुआ है। नेपाल के नारायण घाट चितवन में नेपाल पुलिस ने नवंबर में एक घर से दो अलग-अलग बोरे में दो शव बरामद किया था।

East Champaran Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सुगांव डीह गांव में अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने एक खौफनाक कदम उठाया है। पति ने अपनी पत्नी और उसके एक  दो प्रेमी की हत्या गला दबाकर कर दिया। इसके बाद शवों को बोरा में रखकर नेपाल के नारायण घाट चितवन में छुपा दिया।

मृतकों की पहचान सुगौली निवासी अखिलेश प्रसाद की पत्नी स्मिता देवी व उसके प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी ऋषभ कुमार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे प्रेमी फुलवरिया गांव निवासी रितेश कुमार का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। पुलिस शव की तलाश कर रही है। तीनों की हत्या का खुलासा स्मिता के पति अखिलेश कुमार से पूछताछ के बाद हुआ है।

सुगौली पुलिस अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार नेपाल के नारायण घाट चितवन में नेपाल पुलिस ने नवंबर में एक घर से दो अलग-अलग बोरे में दो शव बरामद किया था। इसकी जानकारी पर पहुंचे ऋषभ के पिता ने दोनों शवों की पहचान की थी।

थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि रितेश के अपहरण के मामले में स्मिता के पति अखिलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। अखिलेश ने पुलिस को बताया है कि 23 अक्टूबर को रितेश को बुलाकर उसने उसकी हत्या कर दी।

शव को ऋषभ के मामा के गांव केसरिया थाना के खाप गोपालपुर गांव के सरेह में गड्ढा में दबा दिया था। इसके बाद ऋषभ और उसकी पत्नी स्मिता दोनों नेपाल के चितवन में रहने लगे। वह वहां भी चला गया। इस दौरान मौका मिलते ही उसने दोनों की बारी-बारी से गला दबाकर हत्या कर दी।

Web Title: East Champaran Crime News Husband angry over love affair wife strangled two lovers to death, bodies not recovered yet bihar police dead bodies were kept in sacks and hidden in Narayan Ghat, Chitwan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे