East Champaran: 22 बोतल अंग्रेजी शराब और 94,900 रुपए नकद बरामद?, बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर छापेमारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 29, 2024 12:00 IST2024-10-29T11:58:50+5:302024-10-29T12:00:19+5:30

East Champaran: पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद वसीम फिरोज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मोतिहारी के नगर थाना की पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के आवास पर छापामारी की।

East Champaran 22 bottles English liquor Rs 94900 cash recovered Raid residence RPF Inspector Pankaj Gupta Bapudham Railway Station | East Champaran: 22 बोतल अंग्रेजी शराब और 94,900 रुपए नकद बरामद?, बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर छापेमारी

सांकेतिक फोटो

Highlights22 बोतल अंग्रेजी शराब और 94,900 रुपए नकद बरामद किए हैं।बीती रात छापेमारी कर शराब की कई बोतलें एवं नकदी बरामद की है।

East Champaran:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर बीती रात छापेमारी कर शराब की कई बोतलें एवं नकदी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार साईबर पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद वसीम फिरोज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मोतिहारी के नगर थाना की पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के आवास पर छापामारी कर 22 बोतल अंग्रेजी शराब और 94,900 रुपए नकद बरामद किए हैं। फरार गुप्ता की तलाश की जा रही है।

झारखंड शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आईएएस अधिकारी समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विनय चौबे, कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों और झारखंड एवं छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों से संबद्ध परिसरों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची और रायपुर में 15 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी चौबे, राज्य सरकार के अधिकारी गजेंद्र सिंह, शराब व्यापारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे।

Web Title: East Champaran 22 bottles English liquor Rs 94900 cash recovered Raid residence RPF Inspector Pankaj Gupta Bapudham Railway Station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे