Dwarka house fire death: मकान में आग, हीरा सिंह कक्कड़, पत्नी नीतू (40) और बेटों रॉबिन और लक्ष्य की मौत, इन्वर्टर में लगी और पूरा परिवार...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2024 12:41 IST2024-06-25T12:39:53+5:302024-06-25T12:41:17+5:30

Dwarka house fire death: पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरा सिंह कक्कड़ (48), उसकी पत्नी नीतू (40) और उनके बेटों रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) के रूप में की गई है।

Dwarka house fire death delhi police 4 members same family died due suffocation house Prem Nagar area | Dwarka house fire death: मकान में आग, हीरा सिंह कक्कड़, पत्नी नीतू (40) और बेटों रॉबिन और लक्ष्य की मौत, इन्वर्टर में लगी और पूरा परिवार...

सांकेतिक फोटो

Highlightsपेशे से फोटोग्राफर था और घर का मालिकाना हक उसके परिवार के पास था। आग दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर एक इन्वर्टर में लगी जो पास रखे सोफे तक फैल गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई।

Dwarka house fire death: दिल्ली के द्वारका में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में आग लग जाने से एक परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विभाग को सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हीरा सिंह कक्कड़ (48), उसकी पत्नी नीतू (40) और उनके बेटों रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) के रूप में की गई है।

कक्कड़ पेशे से फोटोग्राफर था और घर का मालिकाना हक उसके परिवार के पास था। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि आग दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर एक इन्वर्टर में लगी जो पास रखे सोफे तक फैल गई। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मकान का मुख्य द्वार अंदर से बंद था जिसे दमकलकर्मियों ने तोड़ा और वे परिवार के सदस्यों को वहां से बाहर निकालकर राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हीरा सिंह कक्कड़ की मां सीता देवी इमारत के भूतल पर सो रही थीं और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।

अधिकारी ने बताया कि आग को कुछ ही मिनट में बुझा दिया गया, लेकिन मकान के अंदर बहुत धुआं भर गया था। पुलिस ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है तथा मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Web Title: Dwarka house fire death delhi police 4 members same family died due suffocation house Prem Nagar area

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे