बिहार: अदालत में सुनवाई के दौरान रिवॉल्वर लेकर पहुंचा वकील और फिर..... जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: November 3, 2022 13:06 IST2022-11-03T12:55:39+5:302022-11-03T13:06:39+5:30

वकील द्वारा अदालत में रिवॉल्वर ले जाने पर बोलते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को वकील के कब्जे से हथियार लेने के लिए कहा और उसकी तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत अदालत कक्ष पहुंची और दास को गिरफ्तार कर लिया था।

During hearing Bihar court Advocate Pankaj Kumar Das arrived revolver muzzaffarpur judge order arrest | बिहार: अदालत में सुनवाई के दौरान रिवॉल्वर लेकर पहुंचा वकील और फिर..... जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार में अदालत के सुनवाई के दौरान रिवॉल्वर लेकर जाने का मामला सामने आया है। इस आरोप में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है। उस पर शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता के अन्य धाराएं लगाई गई है।

पटना:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में कथित तौर पर लाइसेंसी रिवाल्वर ले जाने के आरोप में एक वकील को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बुधवार को हुई, जब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी के प्रधान ने देखा कि अधिवक्ता पंकज कुमार दास एक मामले की सुनवाई के दौरान कथित तौर पर उनके अदालत कक्ष में हथियार लेकर जा रहे हैं। 

जज के कहने पर आरोपी वकील हुआ गिरफ्तार

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यायाधीश ने तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को वकील के कब्जे से हथियार लेने के लिए कहा और उसकी तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत अदालत कक्ष पहुंची और दास को गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी वकील पर लगाए गए ये धाराएं

सदर थाना के प्रभारी राम सिंह के मुताबिक, दास के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘न्यायाधीश के निर्देश के बाद गिरफ्तारी की गई।’’ सिंह के अनुसार, बाद में दास को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

आरोपी वकील ने खुद को किसी साजिश का शिकार बताया

इस बीच, वकीलों के एक समूह ने न्यायमूर्ति प्रधान से अधिवक्ता दास को माफ करने का आग्रह किया है। वहां मौजूद एक वकील ने बताया कि न्यायाधीश ने उनसे कहा है कि इस मामले में कुछ नहीं किया जा सकता। मुजफ्फरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर ने कहा, ‘‘हम पहले ही न्यायाधीश के समक्ष वकील की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बार एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक जरूरी बैठक बुलाई है। हम सोमवार को आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।’’ बाद में गिरफ्तार वकील ने अदालत में दयर एक आवेदन में दावा किया कि वह साजिश का शिकार हुआ है। 

Web Title: During hearing Bihar court Advocate Pankaj Kumar Das arrived revolver muzzaffarpur judge order arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे