इंदौर बायपास पर डम्पर ने छह लोगों को कुचला, तीन की हुई मौत

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 20, 2022 18:56 IST2022-04-20T18:53:06+5:302022-04-20T18:56:50+5:30

मध्य प्रदेश के इन्दौर के बायपास क्षेत्र के तेजाजी नगर में बुधवार दोपहर की एक तेज रफ़्तार डम्पर ने सड़क किनारे बैठे छह लोगों को कुचला दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं।

Dumper crushed six people on Indore bypass, three died | इंदौर बायपास पर डम्पर ने छह लोगों को कुचला, तीन की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsइन्दौर के बायपास क्षेत्र के तेजाजी नगर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौत, तीन अन्य घायलअनियंत्रित डम्फर ने सड़क किनारे खाना खा रहे कुल 6 लोगों को कुचला था मामले में पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए हादसे के जिम्मेदार डम्पर को जब्त कर लिया

इंदौरःइन्दौर के बायपास क्षेत्र के तेजाजी नगर में बुधवार दोपहर की एक तेज रफ़्तार डम्पर ने सड़क किनारे बैठे छह लोगों को कुचला दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, वही तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है। घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए हादसे के जिम्मेदार डम्पर को जब्त कर लिया है। वहीं घटना के बाद डम्फर चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा और खरगोन जिले के रहने वाले दो परिवार के लोग मोटर बाइक से इन्दौर एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।

दोपहर करीब 1 बजे तेजाजी नगर बायपास पर होटल विनवे के पास एक पेड़ की नीचे बैठकर खाना खा रहे थे। इस बीच राऊ की एक डम्पर ने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करते हुए निकालने की कोशिश की।

इस दौरान डम्पर की रफ्तार काफी तेज थी। चालक ने डम्फर से अपना नियंत्रण खो दिया और जिसके कारण खाना खा रहे सभी छह लोग उसकी चपेट में आ गये। मौके पर ही अनिता पति लाखन और 10 साल की सारिका की की मौत हो गयी।

वहीं बाकी बचे घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां गबरू यादव को भी मृत घोषित कर दिया गया। गबरू सारिका के पिता थे। वहीं तीन घायलों का इलाज चल रहा है।

जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस घटना के बाद डम्पर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Web Title: Dumper crushed six people on Indore bypass, three died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे