घरेलू हिंसा की शिकार हो रही महिलाओं के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी किए दो नंबर, कहा- गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं

By भाषा | Updated: April 19, 2020 17:49 IST2020-04-19T17:49:23+5:302020-04-19T17:49:23+5:30

घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दो अन्य नंबर जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलायें पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

Domestic violence: Maharashtra chief minister asks women to call three numbers | घरेलू हिंसा की शिकार हो रही महिलाओं के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी किए दो नंबर, कहा- गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने महिलाओं से तीन नंबरों पर फोन करने के लिये कहा! (फाइल फोटो)

Highlightsमहिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं हैमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं के लिए जारी किए दो अन्य नंबर

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलायें पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं अथवा परामर्श ले सकती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाकी दोनों नंबरों का संचालन निजी आपरेटर कर रहे हैं और ये नंबर 1800120820050 तथा 18001024040 है। 

ठाकरे ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। कोई भी महिला जो इस तरह के अन्याय का सामना कर रही है उन्हें 100 नंबर डायल करना चाहिये, और पुलिस आपकी मदद करने के लिये आयेगी।' उन्होंने सूचित किया, 'दो और हेल्पलाइन हैं 1800120820050 और 18001024040, जहां शिकायत दर्ज की जा सकती है और यहां परामर्शदाता मौजूद रहेंगे।

Web Title: Domestic violence: Maharashtra chief minister asks women to call three numbers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे