घरेलू हिंसा की शिकार हो रही महिलाओं के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी किए दो नंबर, कहा- गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं
By भाषा | Updated: April 19, 2020 17:49 IST2020-04-19T17:49:23+5:302020-04-19T17:49:23+5:30
घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलाओं के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दो अन्य नंबर जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलायें पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने महिलाओं से तीन नंबरों पर फोन करने के लिये कहा! (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि घरेूल हिंसा का शिकार होने वाली महिलायें पुलिस से संपर्क करने के लिये 100 के अलावा दो और नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं अथवा परामर्श ले सकती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बाकी दोनों नंबरों का संचालन निजी आपरेटर कर रहे हैं और ये नंबर 1800120820050 तथा 18001024040 है।
ठाकरे ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। कोई भी महिला जो इस तरह के अन्याय का सामना कर रही है उन्हें 100 नंबर डायल करना चाहिये, और पुलिस आपकी मदद करने के लिये आयेगी।' उन्होंने सूचित किया, 'दो और हेल्पलाइन हैं 1800120820050 और 18001024040, जहां शिकायत दर्ज की जा सकती है और यहां परामर्शदाता मौजूद रहेंगे।