Divya Pahuja Murder: अभिजीत, मेघा, गिल, हेमराज, ओमप्रकाश और प्रवेश अरेस्ट, पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा कर रही थी ब्लैकमेल, ‘ओल्ड दिल्ली रोड’ से पिस्तौल बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2024 11:04 AM2024-01-18T11:04:08+5:302024-01-18T11:05:39+5:30

Divya Pahuja Murder: दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से 13 जनवरी को बरामद किया गया था। उससे 11 दिन पहले यहां होटल ‘सिटी प्वाइंट’ में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

Divya Pahuja Murder Abhijeet, Megha, Gill, Hemraj, Omprakash and Pravesh arrest former model Pahuja blackmailing pistol recovered 'Old Delhi Road' gurugram haryana | Divya Pahuja Murder: अभिजीत, मेघा, गिल, हेमराज, ओमप्रकाश और प्रवेश अरेस्ट, पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा कर रही थी ब्लैकमेल, ‘ओल्ड दिल्ली रोड’ से पिस्तौल बरामद

file photo

Highlightsअभिजीत सिंह (56) की 13 दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया गया।दिव्या के शव को नहर में फेंकने का आरोपी बलराज गिल (28) भी पुलिस हिरासत में है।अभिजीत ने यह कबूल कर लिया कि उसने गोली मारकर दिव्या की हत्या की थी।

Divya Pahuja Murder: गुरुग्राम में एक होटल के कमरे में पूर्व मॉडल दिव्या पाहूजा की गोली मारकर हत्या करने में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल को ‘ओल्ड दिल्ली रोड’ से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि गुरुग्राम नगर निगम के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाये जाने के बाद यह पिस्तौल बरामद हुई।

दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से 13 जनवरी को बरामद किया गया था। उससे 11 दिन पहले यहां होटल ‘सिटी प्वाइंट’ में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) की 13 दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद उसे आज अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार, दिव्या के शव को नहर में फेंकने का आरोपी बलराज गिल (28) भी पुलिस हिरासत में है। उसे बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने दावा किया है कि 13 दिनों की पुलिस हिरासत के दौरान अभिजीत ने यह कबूल कर लिया कि उसने गोली मारकर दिव्या की हत्या की थी।

पुलिस के अनुसार उसी से प्राप्त सूचना के आधार पर पिस्तौल बरामद की गयी। एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि अभिजीत ने पुलिस को बताया कि उसने ‘व्यक्तिगत कारणों’ से दिव्या को गोली मारी जबकि पहले उसने कहा था कि दिव्या उसे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने दिव्या की हत्या कर दी। अबतक गुरूग्राम पुलिस इस हत्याकांड में छह लोगों--अभिजीत, उसकी पार्टनर मेघा, गिल, हेमराज, ओमप्रकाश और प्रवेश को गिरफ्तार कर चुकी है। 

English summary :
Divya Pahuja Murder Abhijeet, Megha, Gill, Hemraj, Omprakash and Pravesh arrest former model Pahuja blackmailing pistol recovered 'Old Delhi Road' gurugram haryana


Web Title: Divya Pahuja Murder Abhijeet, Megha, Gill, Hemraj, Omprakash and Pravesh arrest former model Pahuja blackmailing pistol recovered 'Old Delhi Road' gurugram haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे