कूड़े पर विवादः भाई-भाभी ने पीट-पीट कर मार डाला, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
By भाषा | Updated: July 23, 2019 17:06 IST2019-07-23T17:05:51+5:302019-07-23T17:06:48+5:30
पुलिस के अनुसार, इसी को लेकर हुई कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया तथा लाठी डंडे चले, जिसमें बिकाऊ राजभर (45) की मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक के भाई दशरथ राजभर ने मुन्ना व उसकी पत्नी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

मृतक के भाई दशरथ राजभर ने मुन्ना व उसकी पत्नी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में मंगलवार सुबह कूडे़ के विवाद को लेकर भाई और भाभी ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट-पीटकर कथित रूप से हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि बिकाउ राजभर के घर पर महिलाएं सफाई के लिए झाड़ू लगा रही थीं। बिकाउ के भाई मुन्ना के घर की महिलाओं ने यह कहकर विवाद किया कि वे सफाई करने के बाद जमा होने वाला कूड़ा उनके घर की तरफ़ रख देती हैं।
पुलिस के अनुसार, इसी को लेकर हुई कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया तथा लाठी डंडे चले, जिसमें बिकाऊ राजभर (45) की मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक के भाई दशरथ राजभर ने मुन्ना व उसकी पत्नी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।