"अब डायरेक्ट जिहाद करेंगे", बिहार पुलिस के हाथों लगा ‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन, ग्रुप आइकन पर भारतीय नक्शे पर लगा है पाकिस्तान का झंडा, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2022 16:23 IST2022-07-16T16:17:17+5:302022-07-16T16:23:29+5:30

मामले में बोलते हुए एसएसपी ने बताया कि ‘गजवा ए हिन्द’ नामक व्हाट्सऐप ग्रुप के संदेश संप्रदाय विरोधी, भड़काऊ, गौरकानूनी और असंवैधानिक हैं। इस ग्रुप का एडमिन आरोपी और इसके संपर्क में रहने वाला एक पाकिस्तानी नागिरक भी है।

direct jihad admin tahir anti-India WhatsApp groups Ghazwa-e-Hind found Bihar Police flag Pakistan placed Indian map group icon | "अब डायरेक्ट जिहाद करेंगे", बिहार पुलिस के हाथों लगा ‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन, ग्रुप आइकन पर भारतीय नक्शे पर लगा है पाकिस्तान का झंडा, जानें पूरा मामला

"अब डायरेक्ट जिहाद करेंगे", बिहार पुलिस के हाथों लगा ‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन, ग्रुप आइकन पर भारतीय नक्शे पर लगा है पाकिस्तान का झंडा, जानें पूरा मामला

Highlightsपटना पुलिस ने ताहिर नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है।उस पर व्हाट्सऐप ग्रुप ‘गजवा ए हिन्द’ के जरिए पाकिस्तानी शख्स से संपर्क साधने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि उस पर ‘‘भारत विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है।

पटना: पटना पुलिस ने कथित ‘‘भारत विरोधी’’ व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने के आरोप में 26 वर्षीय एक युवक मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया है। उसके पाकिस्तानी चरमंपथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से भी संबंध होने की जानकारी मिली है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत ईसोपुर नहर के पास संदिग्ध मरगुव अहमद दानिश उर्फ ताहिर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। 

मानवजीत सिंह ढिल्लों ने क्या कहा

मामले में मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसके द्वारा दी गई जानकारी और उसके मोबाइल फोन में मौजूद सामग्री से ऐसा प्रतीत हुआ कि उसके द्वारा संप्रदाय राष्ट्र विरोधी गतिविधियां तकनीकी माध्यमों से अंजाम दी जा रही है और इसमें स्थानीय तथा विदेशी तत्व मदद कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि दानिश फुलवरारीशरीफ का है लेकिन उसका परिवार मूलरूप से गया जिले के बिथो शरीफ का रहने वाला है। इनके परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान के कराची में भी बसे हुए हैं। 

ताहिर एक पाकिस्तानी से लगातार संपर्क में था- पुलिस

इस पर ढिल्लों ने बताया कि 2016 से ताहिर व्हाट्सऐप, ईमेल तथा फेसबुक के माध्यम से लोगो के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त साक्ष्यों के अनुसार ताहिर कट्टरपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक, पाकिस्तान से जुड़ा है और पाकिस्तान का फैजान नामक व्यक्ति के नियमित संपर्क में था। 

इस व्हाट्सऐप ग्रुप में कई पाकिस्तानी फोन नंबर जुड़े है

मामले में उन्होंने बताया कि वह व्हाट्सऐप ग्रुप ‘गजवा ए हिन्द’ से जुड़ा था और इस ग्रुप का एडमिन भी है। फैजान भी इस ग्रुप का एडमिन है। इस ग्रुप से कई पाकिस्तानी फोन नंबर जुड़े हैं। एसएसपी के मुताबिक ग्रुप के संदेश संप्रदाय विरोधी, भड़काऊ, गौरकानूनी और असंवैधानिक हैं। 

व्हाट्सऐप ग्रुप ‘गजवा ए हिन्द’ में कुछ मैसेज ऐसे है जिसमें यह लिखा हुआ है कि अब डायरेक्ट जिहाद करेंगे। यहीं नहीं भारतीय मुस्लिमों के बारे में इस ग्रुप में बोला गया है। 

पुलिस छापेमारी के साथ कार्रवाई भी कर रही है

ढिल्लों ने बताया कि ताहिर के विरूद्ध फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस बीच पुलिस ने पटना और मोतिहारी जिलों में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। 

आपको बता दें कि यह कार्रवाई भारत विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार पीएफआई के कथित दो सदस्यों की गिरफ्तारी की जांच के सिलसिले में की गई। 

गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज हुए बरामद

झारखंड के एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मोहम्मद जल्लाउद्दीन और अतहर प्रवेज को बुधवार को यहां फुलवारी शरीफ इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा था कि उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि एसडीपीआई, पीएफआई का राजनीतिक समूह है। 
 

Web Title: direct jihad admin tahir anti-India WhatsApp groups Ghazwa-e-Hind found Bihar Police flag Pakistan placed Indian map group icon

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे