DGP की नजर में बिहार पुलिस यूके और कानाडा से बेहतर, फिर भी बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम 

By एस पी सिन्हा | Published: September 6, 2019 02:30 PM2019-09-06T14:30:15+5:302019-09-06T14:30:15+5:30

बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम फाइनेंस की शाखा आज सुबह 9:30 बजे ब्रांच खुली. करीब 10 बजे हथियार से लैस तीन अपराधकर्मी ग्राहक बन कर ब्रांच के भीतर घुस गये.

DGP Says Bihar Police is better than UK and Canada, criminals are executing the incidents in broad daylight | DGP की नजर में बिहार पुलिस यूके और कानाडा से बेहतर, फिर भी बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम 

DGP की नजर में बिहार पुलिस यूके और कानाडा से बेहतर, फिर भी बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े दे रहे हैं घटनाओं को अंजाम 

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय अभी दो दिन अपहले हीं बिहार पुलिस की तुलना यूके और कनाडा पुलिस से कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि वहां की पुलिस की तुलना में बिहार पुलिस बेहतर काम करती है. लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय के बयान के दूसरे हीं दिन बिहार में बेखुफ अपराधियों ने उन्हें अपनी औकात दिखा दी. सूबे के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने आज फिर दूसरे दिन भी एक बडी लूट की घटना को अंजाम दिया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने श्रीराम फाइनेंस के ब्रांच में घुस कर करीब 17 लाख रुपये लूट लिये. बिहार में पटना के बाद दूसरे बडे शहर मुजफ्फरपुर में हथियारबंद अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले को दिखाते हुए दिन दहाडे़ ऑफिस में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम फाइनेंस की शाखा आज सुबह 9:30 बजे ब्रांच खुली. करीब 10 बजे हथियार से लैस तीन अपराधकर्मी ग्राहक बन कर ब्रांच के भीतर घुस गये. ब्रांच के भीतर घुसते ही ब्रांच के अधिकारियों और सीएमएस वैन के बारे में पूछा. उसके बाद सभी कर्मियों को हथियार का भय दिखा कर बंदी बना लिया.

काउंटर और बाकी जगह रखे करीब 17 लाख रुपये लूट लिये. वहीं, विरोध करने पर कलेक्शन मैनेजर अजित को बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया. कर्मचारियों ने बताया कि ब्रांच में तीन की संख्या में अपराधकर्मी आए थे. एक अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था और एक अपराधी काले रंग की टोपी में था. वहीं, तीसरा चेक शर्ट पहने हुए था. सूचना मिलते ही डीएसपी टाउन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

इस पूरे मामले डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधकर्मियों ने घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है और मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बता दें कि कल हीं अपराधियों ने करीब साढे बारह लाख उस समय लूट लिये थे जब पैसा बैंक में जमा होने जा रहा था.

कल घटिअत घटना का अभी पर्दा भी नही उठा था कि आज अपराधियों ने फिर से अपना जलवा पुलिस को देखा दिया. इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का व्यवसायिक नगरी भी है. पूरे उत्तर बिहार में थोक सामान यहीं से जाता है. जहां अपराधियों ने अपना तांडव कर दिखाया है.

Web Title: DGP Says Bihar Police is better than UK and Canada, criminals are executing the incidents in broad daylight

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार