बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बावजूद रसूखदार उठा रहे हैं शराब का लुत्फ
By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2020 17:32 IST2020-08-18T17:32:22+5:302020-08-18T17:32:22+5:30
बिहार में शराबबंदी के बाद भी कानून की धज्जियां उडाई जा रही थी. इनलोगों को कोरोना का कोई डर नहीं था.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
बिहार में भले ही पूर्णरूपेण शराबबंदी का बोर्ड लगा हो, लेकिन रसूखदार लोग शराब के नशे में चूर दिखाई देते ही रहते हैं. इसी कडी में राजधानी पटना में लॉकडाउन के बीच होटल में बार बालाओं के ठुमके के साथ शराब पार्टी का खुलासा हुआ है. रसूखदारों ने लॉकडाउन की और शराबबंदी को ठेंगे पर रखकर जन्मदिन पर शराब की पार्टी की है इस पार्टी में शराब के साथ शबाब का पूरा इंतजाम किया गया था. होटल में जन्मदिन पार्टी हो रही थी.
पार्टी में कई युवक युवती शामिल थे. सभी जमकर शराब पी रहे थे. इस दौरान मनोरंजन के लिए बार बालाओं का डांस भी कराया जा रहा था. लेकिन इस बीच मजा खराब करने के लिए पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने सभी को गिफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि पटना से सटे बिहटा के मनेर रोड स्थित होटल अनिकेत में लॉकडाउन और शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए जन्मदिन पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. शराब के नशे में चूर युवक बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे. इस दौरान भोजपुरी के अश्लील गाने बज रहे थे. लेकिन ये मस्ती अधिक देर तक नहीं चल पाई.
गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा पुलिस ने छापेमारी की जिसमे आधा दर्जनों से अधिक डांस बार गर्ल को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने 8 लड़कों और लड़कियों को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. जिनमें कई लोग शराब के नशे में थे.
बिहार में शराबबंदी के बाद भी कानून की धज्जियां उडाई जा रही थी. इनलोगों को कोरोना का कोई डर नहीं था. वहीं सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ पुलिस कर रही है. वहीं मौके से कई बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है.
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि बिहटा के अनिकेत होटल गैरकानूनी तरीके से जन्मदिन का प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान शराब पार्टी एवं कई बार बालाओं द्वारा डांस चल रहा था.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. पुलिस ने 8 लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से कई लोग शराब के नशे में थे और पुलिस ने 7 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है जो कि डांसर हैं. पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.