देवरियाः पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, ट्रेन के आगे कूदकर पति ने की आत्महत्या, 11 मई को सूरत से घर पर आया था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2025 18:21 IST2025-05-25T18:19:54+5:302025-05-25T18:21:18+5:30

Deoria: पुलिस के अनुसार, पत्नी को मरा हुआ देखकर जितेंद्र भाग कर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर चला गया और कुछ देर बाद बरहज से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।

Deoria Wife beaten death husband commits suicide jumping front train come home from Surat on May 11 | देवरियाः पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, ट्रेन के आगे कूदकर पति ने की आत्महत्या, 11 मई को सूरत से घर पर आया था

सांकेतिक फोटो

Highlightsसूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।आक्रोशित होकर उसने अपनी पत्नी बेबी (30) की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।पत्नी बेबी (30) की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

Deoria: देवरिया के माथापार गांव में रविवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद सलेमपुर-बरहज रेलखंड पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के माथापार गांव का निवासी जितेंद्र कुशवाहा (32) सूरत में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था। वह 11 मई को सूरत से घर पर आया था। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे आक्रोशित होकर उसने अपनी पत्नी बेबी (30) की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, पत्नी को मरा हुआ देखकर जितेंद्र भाग कर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर चला गया और कुछ देर बाद बरहज से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Web Title: Deoria Wife beaten death husband commits suicide jumping front train come home from Surat on May 11

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे