देवरियाः गाय बांधने गई किशोरी का अपहरण, मुंह में कपड़ा ठूंस और चेहरे पर गोबर पोतने के बाद सामूहिक दुष्कर्म, सभी फरार
By भाषा | Updated: March 14, 2022 16:28 IST2022-03-14T16:20:54+5:302022-03-14T16:28:27+5:30
उत्तर प्रदेशः मदनपुर थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी जब अपने गाय को बांधने के लिए घारी (वह स्थान जहां पर जानवरों को बांधा जाता है) में गई, तो वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे उसी गांव के कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया।

नाराज होकर आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर बदला लिया।
देवरियाः देवरिया जिले में युवकों द्वारा एक किशोरी से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। उन्होंने कहा कि मदनपुर थाना अंतर्गत एक गांव की किशोरी जब अपने गाय को बांधने के लिए घारी (वह स्थान जहां पर जानवरों को बांधा जाता है) में गई, तो वहां पहले से ही घात लगा कर बैठे उसी गांव के कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया।
सोनकर के मुताबिक युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और चेहरे पर गोबर पोतने के बाद किशोरी से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। अपर पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि कुछ माह पूर्व किशोरी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था।
उन्होंने कहा कि इससे नाराज होकर आरोपियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर बदला लिया। अपर पुलिस अधीक्षक सोनकर ने बताया कि इस मामले में पूरे प्रकरण की जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।
नोएडा के मामूरा गांव में पीजी मालिक ने युवती से बलात्कार किया
नोएडा के मामूरा गांव में एक पीजी मालिक ने वहां रह रही युवती से कथित रूप से बलात्कार किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फेज-तीन के थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मामूरा गांव में आरोपी विश्वास बैसोया पीजी चलाता है, जहां 22 वर्षीय पीड़िता किराए पर रहती है।
पीड़िता का आरोप है कि विश्वास ने खुद को कुंवारा बताकर उसे अपने जाल में फंसाया और उससे कई दिनों तक बलात्कार किया। त्रिवेदी ने बताया कि जब युवती को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है तो उसने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी ने उससे बदसलूकी की और कुछ दिन पूर्व उसकी स्कूटी में टक्कर भी मारी थी।
इस मामले में सेक्टर 63 पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने रविवार रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार दोपहर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।