देवरियाः घर से 200 मीटर दूर खेत में 12 वर्षीय लड़की का शव?, शादी समारोह में शामिल होने आई थी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 11:57 IST2024-11-28T11:56:35+5:302024-11-28T11:57:44+5:30

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Deoria Dead body 12-year-old girl found field 200 meters away from home come attend wedding ceremony uttar pradesh police | देवरियाः घर से 200 मीटर दूर खेत में 12 वर्षीय लड़की का शव?, शादी समारोह में शामिल होने आई थी

सांकेतिक फोटो

Highlightsशादी समारोह के दौरान शाम करीब पांच बजे लड़की अचानक गायब हो गई।परिजन पूरी रात तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पूर्वाह्न करीब 11 बजे घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में उसका शव मिला।

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में घर से महज 200 मीटर दूर खेत में बारह वर्षीय एक लड़की का शव मिला है। अधिकारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि लड़की एक शादी समारोह में शामिल होने जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव मंगलवार को आई थी। शादी समारोह के दौरान शाम करीब पांच बजे लड़की अचानक गायब हो गई।

परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसने बताया कि बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में उसका शव मिला। घटना की जानकारी होते ही भटनी के थाना अध्यक्ष अश्वनी प्रधान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बरेली : छात्रावास में पाया गया छात्र का शव

उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में 22 वर्षीय एक छात्र का शव छात्रावास स्थित एक कमरे में पाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार की रात इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में हुई। बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र अभिषेक का शव छात्रावास के कमरे में पाया गया। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

हालांकि, मृतक के परिवार ने साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। अभिषेक औरैया जिले के दिबियापुर गांव का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि खबर मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। 

Web Title: Deoria Dead body 12-year-old girl found field 200 meters away from home come attend wedding ceremony uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे