रात को गर्लफ्रेंड का फोन आता था बिजी, बॉयफ्रेंड को हुआ शक, चुन्नी से गला घोंट सूटकेस में भरी लाश

By अंजली चौहान | Updated: June 7, 2025 08:52 IST2025-06-07T08:49:52+5:302025-06-07T08:52:04+5:30

Delhi Murder:30 मई को हापुड़ पुलिस ने पिलखुवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिखेड़ा गांव में नहर के पास एक सूटकेस में बंद महिला नीलेश का शव बरामद किया था।

delhi woman body found in suitcase in hapur boyfriend killed Girlfriend with her dupatta and stuffed her body in suitcase | रात को गर्लफ्रेंड का फोन आता था बिजी, बॉयफ्रेंड को हुआ शक, चुन्नी से गला घोंट सूटकेस में भरी लाश

रात को गर्लफ्रेंड का फोन आता था बिजी, बॉयफ्रेंड को हुआ शक, चुन्नी से गला घोंट सूटकेस में भरी लाश

Delhi Murder:उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला की लाश मिलने का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए इस हत्याकांड के तार दिल्ली से जोड़े, जहां हत्या के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।  पुलिस ने इस केस को एक हफ्ते में सुलझा लिया है जो कि बड़ी सिरदर्दी था। पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की और शव को ठिकाने लगाने के लिए वह सूटकेस में भरकर हापुड़ नहर में फेंक आया। 

दरअसल, हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के सिखेरा बंबा इलाके में 30 मई को नीले रंग के सूटकेस में महिला का शव मिला था। हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी नीलेश के रूप में हुई है।

कथित तौर पर उसके प्रेमी सत्येंद्र यादव ने बेवफाई के शक और 5.25 लाख रुपये के कर्ज को लेकर वित्तीय विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी थी। 

दिल्ली में गिरफ्तार हुआ कातिल प्रेमी

इस मामले में पश्चिमी दिल्ली के प्रताप लाइब्रेरी के पास विनोद नगर निवासी सत्येंद्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक पासबुक, एक चेक, एक केवाईसी फॉर्म, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। पूछताछ में सत्येंद्र ने कबूल किया कि वह और नीलेश रिलेशनशिप में थे। जब वह बीमार होती थी, तो वह अक्सर उससे मिलने जाता था। बाद में वह काम के लिए पटियाला चला गया।

रात में फोन करने पर बार-बार व्यस्त सिग्नल आने के कारण समय के साथ उसे उस पर शक होने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने नीलेश से 5.25 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसका इस्तेमाल उसने कार खरीदने में किया। 28 मई को नीलेश दिल्ली में उसके घर गया और पैसे वापस मांगे। दोनों के बीच बहस हुई, जिसके दौरान सत्येंद्र ने कथित तौर पर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।

इसके बाद उसने शव को नीले सूटकेस में पैक किया और रात होने का इंतजार करने लगा। रात करीब 9 बजे उसने अपना फोन बंद कर दिया, सूटकेस को अपनी कार में रखा और शव को ठिकाने लगाने के लिए निकल गया। रास्ते में उसने नीलेश का फोन तोड़ दिया और उसे गाजीपुर के पास नाले में फेंक दिया।

छिजारसी में टोल चुकाने से बचने के लिए उसने नहर वाली सड़क पकड़ी और हापुड़ में सिखेरा बंबा के पास शव वाले सूटकेस को नहर में फेंक दिया। हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि करीब 500 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से मामले को सुलझाया गया। 

उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि महिला का शव कार से फेंका गया है। इसके बाद हमने घटना का पता दिल्ली से लगाया और पूरी कहानी उजागर की।"

Web Title: delhi woman body found in suitcase in hapur boyfriend killed Girlfriend with her dupatta and stuffed her body in suitcase

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे