दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, 43 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मारकर हत्या की, एक महिला अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 7, 2022 14:54 IST2022-03-07T14:53:34+5:302022-03-07T14:54:24+5:30

हितेंद्र की पत्नी सीमा (39) और उसके भाइयों सुरेंद्र (36) और विजय (33) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी।

delhi Triple murder 43-year-old man shot dead his wife and two brothers-in-law woman admitted hospital police crime | दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, 43 वर्षीय शख्स ने अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मारकर हत्या की, एक महिला अस्पताल में भर्ती, जानें पूरा मामला

पत्नी, उसके दो भाइयों और उसकी भाभी पर गोलियां चलाईं, जो उसके घर आए थे।

Highlightsघटना की सूचना सुभाष प्लेस पुलिस थाने को रविवार रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर मिली। विजय की पत्नी बबीता (33) को भी गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है।पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि हितेंद्र और उसके ससुराल वालों के बीच झगड़ा हुआ था।

नई दिल्लीः उत्तरपश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर इलाके में 43 वर्षीय शख्स ने किसी घरेलू विवाद को लेकर कथित तौर पर झगड़े के बाद अपनी पत्नी तथा उसके दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हितेंद्र ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों के साथ रविवार रात को झगड़े के बाद गुस्से में आकर कई गोलियां चलाईं।

 

पुलिस ने बताया कि शकूरपुर में यादव मार्केट के समीप घटना की सूचना सुभाष प्लेस पुलिस थाने को रविवार रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर मिली। हितेंद्र की पत्नी सीमा (39) और उसके भाइयों सुरेंद्र (36) और विजय (33) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी।

विजय की पत्नी बबीता (33) को भी गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त (उत्तरपश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि हितेंद्र और उसके ससुराल वालों के बीच झगड़ा हुआ था। उसने अपनी पत्नी, उसके दो भाइयों और उसकी भाभी पर गोलियां चलाईं, जो उसके घर आए थे।’’

पुलिस ने बताया कि सीमा के परिवार के सदस्य किसी घरेलू विवाद को लेकर हितेंद्र से बात करने आए थे। रंगनानी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अपराध में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्तौल बरामद कर ली गयी है। हितेंद्र को किराये से कमायी होती थी।

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या

 गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले एक 70 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार तड़के कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ईकोटेक- 3 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गांव हबीबपुर में रहने वाले जीतू उर्फ जीत सिंह (70 वर्ष) अपने घर पर मृत अवस्था में पड़े हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि व्यक्ति के गले पर निशान हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह पता चलेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक के पारिवारिक विवाद हैं। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Web Title: delhi Triple murder 43-year-old man shot dead his wife and two brothers-in-law woman admitted hospital police crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे