Delhi Pub Bar: कैफे और बार में हंगामा, द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी का तबादला, अब यहां भेजे गए, आखिर क्या हुआ था उस दिन...

By भाषा | Updated: June 7, 2022 20:11 IST2022-06-07T20:09:05+5:302022-06-07T20:11:55+5:30

Delhi Pub Bar: अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) एम हर्षवर्धन अब द्वारका के नए पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं। शुक्रवार की रात कैफे-सह-बार में एक निजी जन्मदिन पार्टी के दौरान टूटे शीशे से एक महिला के सिर में चोट लग गई थी।

Delhi Pub Bar cafe vivad Dwarka DCP Shankar Chaudhary transfer sent Police Technology and Implementation Department | Delhi Pub Bar: कैफे और बार में हंगामा, द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी का तबादला, अब यहां भेजे गए, आखिर क्या हुआ था उस दिन...

अधिकारी ने कैलाश कॉलोनी के एक क्लब में जन्मदिन पार्टी के दौरान एक महिला के साथ मारपीट की।

Highlights महिला के पति ने पुलिस को फोन किया और डीसीपी की संलिप्तता का आरोप लगाया।महिला ने बाद में दावा किया कि ‘भ्रामक जानकारी’ के कारण अधिकारी का नाम इस मामले में आ गया।वीडियो में कहा कि यह व्यक्तिगत मामला था और इसे सुलझा लिया गया है।

Delhi Pub Bar: दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित एक कैफे एवं बार में हुए हंगामे में द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी की कथित संलिप्तता के कुछ दिनों बाद मंगलवार को उनका तबादला कर दिया गया। उन्हें पुलिस प्रौद्योगिकी एवं क्रियान्वयन विभाग में स्थानांतरित किया गया है।

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चौधरी को द्वारका जिले से हटाकर पुलिस प्रौद्योगिकी एवं क्रियान्वयन विभाग का पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया गया है। अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) एम हर्षवर्धन अब द्वारका के नए पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं। शुक्रवार की रात कैफे-सह-बार में एक निजी जन्मदिन पार्टी के दौरान टूटे शीशे से एक महिला के सिर में चोट लग गई थी।

सामान्य डायरी प्रविष्टि के अनुसार महिला के पति ने पुलिस को फोन किया और डीसीपी की संलिप्तता का आरोप लगाया। महिला ने बाद में दावा किया कि ‘भ्रामक जानकारी’ के कारण अधिकारी का नाम इस मामले में आ गया। महिला ने एक वीडियो में कहा कि यह व्यक्तिगत मामला था और इसे सुलझा लिया गया है।

इसके पहले ग्रेटर कैलाश थाने को सूचना दी गई थी कि दिल्ली पुलिस के डीसीपी रैंक के एक अधिकारी ने कैलाश कॉलोनी के एक क्लब में जन्मदिन पार्टी के दौरान एक महिला के साथ मारपीट की। लेकिन पुलिस ने बाद में कहा कि एक गलत जानकारी के कारण डीसीपी का नाम इस मामले में शामिल हो गया, लेकिन मामला सुलझा लिया गया है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शनिवार को चौधरी को उनकी मौजूदा तैनाती से हटाने का आदेश दिया और अगले आदेश के लिए पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। पुलिस ने कैफे-सह-बार के खिलाफ कथित तौर पर रात एक बजे तक की तय समय सीमा से अधिक समय तक खोले रखने के लिए मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Delhi Pub Bar cafe vivad Dwarka DCP Shankar Chaudhary transfer sent Police Technology and Implementation Department

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे