दिल्ली: गर्भवती महिला को पड़ोसी ने मारी गोली, इलाज के क्रम में हुई मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 9, 2023 22:56 IST2023-04-09T22:51:49+5:302023-04-09T22:56:43+5:30

बेखौफ अपराधियों ने बाहरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला को मारकर हत्या कर दी है। गोली मारे जाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया था और इलाज के क्रम में 5 दिनों के बाद शनिवार की रात में उसने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Delhi: Pregnant woman shot dead by neighbour, dies during treatment | दिल्ली: गर्भवती महिला को पड़ोसी ने मारी गोली, इलाज के क्रम में हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबाहरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में पड़ोस के रहने वाले हरीश ने गर्भवती महिला रंजू की हत्या की हत्या आरोपी हरीश ने रंजू को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसके घर तेज संगीत बज रहा था5 दिनों के इलाज के बाद आखिरकार रंजू की मौत एक निजी अस्पताल में हो गई

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अभी-अभी मिली खबर के अनुसार बाहरी दिल्ली के सिरसपुर इलाके में एक पड़ोसी ने कथित तौर पर पड़ोस में रहने वाली एक 30 वर्षीय गर्भवती महिला को मारकर हत्या कर दी है। गोली मारे जाने के बाद महिला का गर्भपात हो गया था और इलाज के क्रम में 5 दिनों के बाद शनिवार की रात में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रंजू को कथित तौर पर उसके पड़ोसी हरीश ने 3 अप्रैल को इस कारण से गोली मार दी थी क्योंकि रंजू अपने घर में आयोजित समारोह में तेज आवाज में संगीत बजा रही थी। हरिश ने मृतका के घर में पहले तो आपत्ति जताई लेकिन जब संगीत बंद नहीं हुआ तो उसने आवेश में आकर रंजू के बेहद नजदीक से गोली मार दी।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "महिला की बीते 5 दिनों से हालत गंभीर चल रही थी। एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन  शनिवार की मध्य रात्रि में अस्पताल ने उसके मौत की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी हरीश के खिलाफ दर्ज की गई धारा 307 को परिवर्तित करके अन्य धाराओं के साथ धारा 302 को जोड़ा गया है।"

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में न केवल हरीश बल्कि उसके दोस्त अमित को भी नामजद किया गया है क्योंकि हरीश ने उसकी बंदूक का इस्तेमाल अपराध के लिए किया था। अमित इस समय सलाखों के पीछे है। पुलिस को जब 3 अप्रैल को सिरसपुर में गोली चलने की घटना की जानकारी हुई तो वह फौरन मौके पर पहुंची।

परिवार ने पुलिस को बताया कि गोली से घायल रंजू को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने रंजू से बयान लेने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि गोलीबारी में रंजू का गर्भपात हो चुका है और उनकी गर्दन में गोली लगी है। जिसके कारण वो बयान देने के योग्य नहीं हैं।

उसके बाद में पुलिस ने मौके पर मौजूद चश्मदीद रंजू की भाभी का बयान दर्ज किया। जिसके आधार पर डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करने वाले हरीश को और उसके साथी को नामजद किया। वारदात का मुख्य अभियुक्त हरीश अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है जबकि उसका साथी अमित पुलिस की गिरफ्त में है।

Web Title: Delhi: Pregnant woman shot dead by neighbour, dies during treatment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे