लाइव न्यूज़ :

सत्यापन अभियान और अवैध निर्माण की फोटो लेने गए थे, छत गिरने से दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत, कांस्टेबल घायल

By भाषा | Updated: August 12, 2020 21:39 IST

पुलिस स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर भर में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चला रही है। बाड़ा हिंदू राव थाने में तैनात एएसआई जाकिर हुसैन (49) और कांस्टेबल देबू (32) इसी अभियान के सिलसिले में राम बाग रोड गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देमकान की छत गिर गयी। इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।सुबह करीब 10.20 बजे एक इमारत में पहुंचे और देखा कि उसके तीसरे तल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।जिस छत पर खड़े थे, वह नीचे धंस गयी और दोनों नीचे गिर गए। हुसैन जमीन पर गिर पड़े, वहीं देबू दूसरी मंजिल पर गिर गए।

नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की बुधवार को उस समय मौत हो गयी जब वह किराएदारों के सत्यापन अभियान के तहत उत्तर दिल्ली में एक इमारत में गए थे।

उसी दौरान मकान की छत गिर गयी। इस घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर भर में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चला रही है। बाड़ा हिंदू राव थाने में तैनात एएसआई जाकिर हुसैन (49) और कांस्टेबल देबू (32) इसी अभियान के सिलसिले में राम बाग रोड गए थे।

वे सुबह करीब 10.20 बजे एक इमारत में पहुंचे और देखा कि उसके तीसरे तल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। वे दोनों इसकी जांच और तस्वीरें लेने के लिए तीसरी मंजिल पर पहुंचे। वे जिस छत पर खड़े थे, वह नीचे धंस गयी और दोनों नीचे गिर गए। हुसैन जमीन पर गिर पड़े, वहीं देबू दूसरी मंजिल पर गिर गए।

इस घटना में देबू को मामूली चोट आयी है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से हुसैन को अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। देबू को पीठ, हाथ, कंधे में मामूली चोट आयी और इलाज के बाद शाम में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। देबू ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि किराएदार सत्यापन अभियान के तहत वे दोनों एक मकान में गए थे और उसी दौरान उन्होंने एक अन्य मकान में तीसरी मंजिल पर अवैध निर्माण होते देखा।

उन्होंने कहा कि वह मकान जर्जर स्थिति में था और उसकी छत का एक हिस्सा पहले ही टूटा हुआ था। उन्होंने कहा कि जैसे ही वे दोनों उस मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचे, वह धंस गयी। हुसैन जमीन पर गिए गए जबकि वह दूसरी मंजिल पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से वह मलबे से निकले और एएसआई को ढ़ूंढना शुरू किया। बाद में वह जमीन पर बेहोश मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 288 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि हुसैन 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे। वह उत्तर प्रदेश मे मेरठ जिले के गनवारा गांव के निवासी थे। वह यहां अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी के साथ वजीराबाद में रहते थे। पुलिस ने बताया कि देबू अपने माता-पिता और पत्नी के साथ बाहरी दिल्ली में रहते हैं। 

टॅग्स :दिल्ली क्राइमदिल्ली सरकारगृह मंत्रालयदिल्लीक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार