3 जिंदा कारतूस लेकर संसद भवन में प्रवेश करने की कोशिश, सुरक्षा में सेंध, अरेस्ट के बाद छोड़ा गया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 20:57 IST2020-03-05T20:57:44+5:302020-03-05T20:57:44+5:30
पुलिस के अनुसार गाजियाबाद का निवासी अख्तर खान (44) संसद भवन के प्रवेश द्वार क्रमांक आठ से भीतर घुस रहा था जब सुरक्षा कर्मियों को उसके पॉकेट में जिंदा कारतूस होने का पता चला।

जांच के दौरान शख्स के बटुए में तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
नई दिल्लीः संसद भवन परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति अपने पर्स में तीन जिंदा कारतूस लिए घुस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
व्यक्ति से की गई गहन पूछताछ में पता चला कि उसके पास लाइसेंसी हथियार है जिसकी गोलियां वह अपने पॉकेट से निकालना भूल गया था। जांच के बाद उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद का निवासी अख्तर खान (44) संसद भवन के प्रवेश द्वार क्रमांक आठ से भीतर घुस रहा था जब सुरक्षा कर्मियों को उसके पॉकेट में जिंदा कारतूस होने का पता चला। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने व्यक्ति को भीतर घुसने से रोक दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जांच पड़ताल पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
जांच के दौरान शख्स के बटुए में तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सुरक्षा जांच के दौरान शख्स के पास कारतूस मिले और सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। पकड़ा गया शख्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और उसका नाम अख्तर खान है। पुलिस ने पकड़े गए शख्स से काफी पूछताछ की. हालांकि बाद में उसे पुलिस ने जांच के बाद रिहा कर दिया. बता दें कि इन दिनों संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है।
Delhi Police: One person, Akhtar Khan was entering Parliament through Gate-8 today, he had 3 live rounds in his pocket which were detected by security personnel that he said he had forgotten to take out before entering. He was later handed over to police & interrogated. pic.twitter.com/amqES7szZA
— ANI (@ANI) March 5, 2020