क्राइम: रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, रेड के बाद भागता दिखा पुलिसवाला

By आजाद खान | Published: July 12, 2023 07:54 PM2023-07-12T19:54:32+5:302023-07-12T20:12:04+5:30

दावा है कि एक दुकानदार के दुकान के सामने अवैध पार्किंग को अनेदेखा करने के लिए पुलिसवाले ने घूस मांगी थी।

Delhi Police head constable arrested by CBI for taking bribe seen running after raid | क्राइम: रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, रेड के बाद भागता दिखा पुलिसवाला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें हेड कांस्टेबल गिरफ्त से भागते हुए नजर आया है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को कैमरे के सामने घूस लेते हुए पकड़ा गया है। उसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि हेड कांस्टेबल एक दुकानदार से घूस ले रहा है। इतने में वहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम आती है और उसे पकड़ लेती है। जैसे ही हेड कांस्टेबल को यह एहसास होता है कि उसके यहां रेड हुई है और वह अब पकड़ा जाएगा, वह घटनास्थल से भागने लगता है लेकिन सीबीआई अधिकारी उसके कस कर पड़ लेता है और उसे हिलने भी नहीं देता है। 

क्लिप में सीबीआई द्वारा पुलिस वाले से खूब अपने आपको छुड़ाते हुए देखा गया है लेकिन सीबीआई अधिकारी हेड कांस्टेबल को छोड़ता नहीं है। दावा है कि पुलिस वाला घटनास्थल से भाग रहा था और रिश्वत के पैसे अपनी कार के अंदर भी फेंक रहा था। ऐसे में सीबीआई अधिकारी द्वारा पुलिस वाले की गिरफ्तारी हो गई है। 

अवैध पार्किंग की अनदेखी के लिए लिया जा रहा था घूस

यह घटना दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक पुलिस स्टेशन की है जहां पर हेड कांस्टेबल जिसकी पहचान भीम सिंह के रूप में हुई है घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। दावा है कि हेड कांस्टेबल ने एक दुकानदार से 50 हजार की घूस मांगी थी और इसके बदले में वह उसके दुकान के बाहर अवैध पार्किंग को अनदेखी करने की बात कही थी। 

ऐसे में दुकानदार से रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार हो गया है। मामले में सीबीआई ने सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनके आवास और कार्यालय पर भी तलाशी ली गई है। सीबीआई ने कहा कि उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
 

Web Title: Delhi Police head constable arrested by CBI for taking bribe seen running after raid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे