दिल्ली पुलिस ने 3 लाख के इनामिया आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को 2 अन्य के साथ पकड़ा, बम बनाने के कई संदिग्ध सामान बरामद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 2, 2023 11:25 AM2023-10-02T11:25:55+5:302023-10-02T11:31:45+5:30

दिल्ली पुलिस ने तीन लाख रुपये के इनामिया आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को उसके दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है।

Delhi Police arrested terrorist Mohammad Shahnawaz with a reward of Rs 3 lakh along with 2 others, many suspected bomb making items recovered | दिल्ली पुलिस ने 3 लाख के इनामिया आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को 2 अन्य के साथ पकड़ा, बम बनाने के कई संदिग्ध सामान बरामद

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को धर दबोचा शाहनवाज एनआईए की आतंकी लिस्ट था और उस पर 3 लाख रुपये का इनाम भी थाआतंकी शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है

नई दिल्ली: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धर दबोचा है। खबरों के मुताबिक पुलिस ने उसके साथ 2 अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और विस्फोटकों से संबंधित कई सामानों को जब्त किया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार सोमवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब सुरक्षा एजेंसियों का सिरदर्द बना आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद शाहनवाज को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार आईएसआईएस आतंकी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ ​​शफी उज्जमा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से बनाई गई आतंकियों की लिस्ट में शुमार था और उस पर 3 लाख रुपये का इनाम भी था।

दिल्ली पुलिस ने शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद बताया कि उन्हें दिल्ली में आईएसआईएस मॉड्यूल के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एक बेहद खुफिया मिशन को अंजाम देते हुए तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आईएसआईएस मॉड्यूल विदेश में बैठे अपने आकाओं से आदेश लेकर देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने बताया कि थापेमारी के दौरान उसके पास से एक तरल रसायन सहित कई तरह की आपत्तिजनक सामग्रियों को जब्त किया गया है। जिनका उपयोग इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में किया जाता है।

पुलिस के हत्थे चढ़े शाहनवाज के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वो दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। शाहनवाज पुणे में आईएसआईएस मॉड्यूल को ऑपरेट करता था और उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी लेकिन वो पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था। पुणे से फरार होने के बाद वो दिल्ली में छिपा हुआ था और यहीं से अपने नेक्सस को ऑपरेट कर रहा था और देश विरोधी साजिश रच रहा था।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शाहनवाज समेत तीनों आतंकियों को हिरासत में लिये जाने के बाद उनसे लगातार पूछताछ हो रही है और उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आएंगी। एनआईए ने हाल ही में शाहनवाज समेत तीन अन्य आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 3-3 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

Web Title: Delhi Police arrested terrorist Mohammad Shahnawaz with a reward of Rs 3 lakh along with 2 others, many suspected bomb making items recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे