रोमांटिक, फनी और बिंदास अंदाज का था अंकित, यू-ट्यूब पेज 'AWAARA BOY' में देखें उसकी आखिरी यादें

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 5, 2018 14:09 IST2018-02-05T14:02:24+5:302018-02-05T14:09:48+5:30

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में  23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्‍सेना मर्डर केस ने पूरे दिल्ली को हिला कर रख दिया है।

Delhi photographer ankit saxena murder case Official you tube page AWAARA BOY videos can make you cry | रोमांटिक, फनी और बिंदास अंदाज का था अंकित, यू-ट्यूब पेज 'AWAARA BOY' में देखें उसकी आखिरी यादें

रोमांटिक, फनी और बिंदास अंदाज का था अंकित, यू-ट्यूब पेज 'AWAARA BOY' में देखें उसकी आखिरी यादें

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में  23 वर्षीय फोटोग्राफर अंकित सक्‍सेना मर्डर केस ने पूरे दिल्ली को हिला कर रख दिया है। अंकित सलीमा नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था। लेकिन सलीमा के घरवालों ने इससे काफी नाराज थे और उन्होंने अंकित की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी। प्यार की राह में मारा गया अंकित रियल लाइफ में काफी फनी, एंटरटेनिंग और रोमांटिक था। ये बात उसके यू-ट्यूब पेज 'AWAARA BOY' से पता चलती है।

अंकित के यू-ट्यूब पेज 'AWAARA BOY' के सिर्फ 5 महीनों में 2,609 सब्सक्राइबर्स हो गए थे। अगर आप इस पेज पर अपलोड वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उसमें अंकित ने हर तरह का वीडियो अपलोड किया है।  फनी गर्लफ्रेंड, प्रैंक्स वीडियो,  बाप और बेटा जैसे टाइटल से कुल 9 वीडियो अपलोड हैं। यह पेज पिछले 5 महीने से एक्टिव था। 

अंकित के एक दोस्त ने भी पुलिस को बताया था कि वह काम को लेकर बहुत मेहनती था। वह अपने परिवार के लिए बड़ा घर बनाना चाहते थे और अपने लिए हाई-टेक स्टुडियो। अंकित का यूट्यूब चैनल भी था 'आवारा बॉय' जहां वह प्रैंक्स और म्यूजिक विडियो डालते थे। 

आप भी देखें अंकित के  यू-ट्यूब पेज 'AWAARA BOY' के कुछ वीडियो 

क्या है पूरा मामला

अंकित की हत्या गुरुवार को दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई थी। अंकित की हत्या के आरोप में प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि जांच के अनुसार आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई को छोड़कर उसके पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई काल नहीं की गई थी।

3 साल से कर रहे थे डेट

अंकित की कथित मुस्लिम प्रेमिका ने पुलिस के सामने यह बयान दिया है कि वह और अंकित दोनों 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उसके घरवाले अक्सर जान से मारने की धमकी भी देते थे। लड़की ने भी पुलिस को बताया है कि उसकी जान को भी खतरा है।

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने 

दिल्ली पुलिस ने अंकित की मौत के मामले में सीसीटीवी वीडियो जारी किए हैं। एक वीडियो अंकित के गला रेतने से नौ मिनट पहले की है। हत्या गुरुवार की रात हुई थी। अंकित की कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवार वालों ने हत्या कर दी थी. पिछले तीन साल से उन दोनों का संबंध चल रहा था।



सीसीटीवी फुटेज में अंकित एक मिनट तक दिखाई दे रहा है। यह वीडियो रात आठ बजकर चार मिनट से लेकर आठ बजकर पांच मिनट के बीच का है।

Web Title: Delhi photographer ankit saxena murder case Official you tube page AWAARA BOY videos can make you cry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे