Delhi Neb Sarai Murder: पति, पत्नी और बेटी की घर में निर्मम हत्या?, मॉनिंग वॉक से लौटे दंपति के बेटे ने देखा तो, ट्रिपल मर्डर से खौफ में नेब सराय के लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 15:22 IST2024-12-04T15:21:34+5:302024-12-04T15:22:37+5:30

Delhi Neb Sarai Murder: पुलिस के अनुसार, दंपति के बेटे अर्जुन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैर के बाद घर लौटकर शवों को देखा।

Delhi Neb Sarai Murder Man, Wife, Daughter Found Dead Home Triple Shocker couple son returned morning walk saw people awe | Delhi Neb Sarai Murder: पति, पत्नी और बेटी की घर में निर्मम हत्या?, मॉनिंग वॉक से लौटे दंपति के बेटे ने देखा तो, ट्रिपल मर्डर से खौफ में नेब सराय के लोग

file photo

Highlightsअधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों को सूचित किया, फिर पुलिस को बुलाया।प्रथम दृष्टया घर से किसी भी सामान की चोरी या तोड़फोड़ नहीं हुई है।मुझे मेरे भतीजे (अर्जुन) ने घटना के बारे में फोन पर सूचित किया था।

Delhi Neb Sarai Murder: दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक अधेड़ दंपति और उनकी बेटी की उनके घर में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दंपति के बेटे अर्जुन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैर के बाद घर लौटकर शवों को देखा। एक अधिकारी ने बताया कि उसने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने फिर पुलिस को बुलाया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराध टीम तथा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और प्रथम दृष्टया घर से किसी भी सामान की चोरी या तोड़फोड़ नहीं हुई है।’’ घटना के बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन के मामा सतीश कुमार ने कहा, ‘‘राजेश मेरे साले थे। मुझे मेरे भतीजे (अर्जुन) ने घटना के बारे में फोन पर सूचित किया था।

राजेश सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में वह सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, जबकि उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ती थी।’’ कुमार ने बताया कि वित्तीय विवाद के कारण हमला होने की संभावना हो सकती है। देवली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल ने पीड़ित के घर जाकर राजेश के बेटे से बात की।

जरवाल ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनके बेटे ने मुझसे पूछा, ‘अब मैं किसके लिए जिऊंगा?’’’ जारवाल ने कहा, ‘‘किसी ने घर में घुसकर पीड़ितों की गर्दन पर चाकू से वार किया।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर रोज लोगों की हत्याएं होना आम बात हो गई है।

Web Title: Delhi Neb Sarai Murder Man, Wife, Daughter Found Dead Home Triple Shocker couple son returned morning walk saw people awe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे