Delhi Murder Crime News: 18 अगस्त की मध्य रात्रि को पति सचिन को पत्नी काव्या को मार डाला, सड़ा-गला शव किराए के मकान से बरामद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2024 11:15 IST2024-08-21T11:14:42+5:302024-08-21T11:15:54+5:30
Delhi Murder Crime News: सूचना मिलने पर पुलिस डाबरी इलाके के चाणक्य प्लेस-2 पहुंची जहां एक मकान में सचिन का सड़ा-गला शव मिला।

सांकेतिक फोटो
Delhi Murder Crime News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव उसके किराए के मकान से बरामद हुआ। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि सचिन नाम के व्यक्ति की हत्या उसकी पत्नी काव्या ने की है, जो लापता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली सूचना में आरोप लगाया गया कि एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस डाबरी इलाके के चाणक्य प्लेस-2 पहुंची जहां एक मकान में सचिन का सड़ा-गला शव मिला।
उन्होंने बताया कि अपराध और फोरेंसिक दल जांच के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि काव्या ने घरेलू हिंसा के चलते 17 और 18 अगस्त की मध्य रात्रि को सचिन को मार डाला। उन्होंने बताया कि काव्या लापता है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।