दिल्लीः चोरी करने के शक में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग हुए अरेस्ट
By भाषा | Updated: September 5, 2018 05:16 IST2018-09-05T05:16:23+5:302018-09-05T05:16:23+5:30
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन फरार हैं।

दिल्लीः चोरी करने के शक में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग हुए अरेस्ट
नई दिल्ली, 05 सितंबरः उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर में मंगलवार तड़के कथित तौर पर कीमती सामान चुराने के लिए एक घर में घुसे किशोर की स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) असलम खान ने बताया कि 16 वर्षीय लड़का कीमती सामान चुराने घर में घुसा था लेकिन घर के मालिक ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन फरार हैं। आरोपियों की पहचान नंद किशोर, राज किशोर, त्रिवेणी, देशराज, संत लाल और सोहन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के खिलाफ चोरी का मामला भी दर्ज किया है।
पुलिस को बताया गया है कि लड़का दो अन्य साथियों के साथ कथित रूप से चोरी करने मुकुंदपुर के एक घर में घुसा। आवाज होने पर घर की एक महिला उठ गई और उन्होंने घर की दूसरी मंजिल पर तीन लड़कों को देखा। दो अन्य तो मौके से फरार हो गये लेकिन किशोर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
लड़के के परिवार ने दावा किया कि वह चोर नहीं था और उनकी पीट-पीटकर हत्या करने का कारण कुछ और था। जांच के दौरान यह पता चला कि घटना तड़के साढे तीन बजे की है लेकिन पुलिस को सुबह करीब साढे छह बजे जानकारी दी गई।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढे छह बजे, चोरी की घटना के बारे में पीसीआर के पास एक कॉल आई। इस बात की जांच की जा रही है कि तीन घंटे बाद कॉल क्यों की गई।’’
अधिकारी ने कहा कि किशोर बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है और वह करीब एक पखवाड़े पहले यहां आया था। उसकी मां गृहणी है और बिहार में रहती है जबकि पिता नोएडा में मजदूरी करता है।
उसका बड़ा भाई इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता है और वह भी इलेक्ट्रानिक सामान की मरम्मत करने का प्रशिक्षण ले रहा था। जुलाई में, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में चोर होने के संदेह में 31 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।