दिल्ली महिपालपुरः फांसी फंदा से नहीं पत्नी कल्पना की मौत गला घोंटने से, शराब पीने के बाद झगड़ा और पति ने गुस्से में मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2025 16:42 IST2025-04-13T16:42:09+5:302025-04-13T16:42:44+5:30

कल्पना (28) नाम की महिला को वसंत कुंज के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Delhi Mahipalpur Wife Kalpana not die hanging but strangulation husband killed her anger after quarrel drinking alcohol | दिल्ली महिपालपुरः फांसी फंदा से नहीं पत्नी कल्पना की मौत गला घोंटने से, शराब पीने के बाद झगड़ा और पति ने गुस्से में मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला के माता-पिता द्वारा दहेज उत्पीड़न को लेकर कोई शिकायत नहीं दी गयी थी।प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत जांच शुरू की गयी।कल्पना की मौत गला घोंटने के कारण दम घुटने से हुई थी।

Delhi Mahipalpur: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या की। उन्होंने बताया कि आरोपी अमित सहरावत ने शुरू में इसे आत्महत्या का मामला बताने की कोशिश की लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बाद में गुनाह कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह घटना छह मार्च को उस समय प्रकाश में आई, जब पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि महिपालपुर में एक महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ है। उन्होंने बताया कि कल्पना (28) नाम की महिला को वसंत कुंज के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता द्वारा दहेज उत्पीड़न को लेकर कोई शिकायत नहीं दी गयी थी, ऐसे में अन्य प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत जांच शुरू की गयी। अधिकारी ने बताया, “कल्पना की शादी छह ‍वर्ष पहले अमित से हुई थी और उनका पांच साल का एक बच्चा है। उसके माता-पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे लेकिन उन्होंने पति पर दहेज से संबंधित दुर्व्यवहार का आरोप नहीं लगाया।” आठ मार्च को सफदरजंग अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम से पता चला कि कल्पना की मौत गला घोंटने के कारण दम घुटने से हुई थी।

उन्होंने कहा कि जांच के नतीजे आत्महत्या के सिद्धांत के विपरीत थे। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अमित को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अमित ने कबूल किया कि पांच मार्च को एक शादी में शामिल होने और उसमें शराब पीने के बाद वह अपने चचेरे भाई की मदद से घर लौटा।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कल्पना के साथ उसका झगड़ा हुआ, जिसके दौरान अमित ने गुस्से में आकर उसका गला घोंट दिया और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस के मुताबिक, अमित को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और घटनाओं के पूरे क्रम का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है। 

 

 

 

 

Web Title: Delhi Mahipalpur Wife Kalpana not die hanging but strangulation husband killed her anger after quarrel drinking alcohol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे