Delhi Horror: युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा, कोर्ट ने पांचों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, मेडिकल बोर्ड गठित

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 2, 2023 04:18 PM2023-01-02T16:18:26+5:302023-01-02T16:22:27+5:30

Delhi Horror: दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा गया, पांच आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। 

Delhi Horror Death of 20-year-old woman in road accident Delhi court remands five accused in three days' police custody | Delhi Horror: युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा, कोर्ट ने पांचों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, मेडिकल बोर्ड गठित

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और आरोप जोड़े जा सकते हैं।

Highlightsसीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटना का समय निर्धारित किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और आरोप जोड़े जा सकते हैं। आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

नई दिल्लीः दिल्ली की अदालत ने पांचों आरोपियों की तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया है। सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना की पीड़िता के पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित है।

दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि अभियुक्तों को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।

दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना में युवती को करीब 12 किमी तक कार से घसीटा गया, पांच आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोपियों को कंझावला इलाके में अपराध स्थल पर ले जाया जाएगा, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटना का समय निर्धारित किया जाएगा। 

दिल्ली के कंझावला में मारी गई युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ और आरोप जोड़े जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने कंझावला में हुई घटना को लेकर सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।

सक्सेना ने कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है। विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘आप’ के लगभग 200 नेता और कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित राज निवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और घटना पर जवाब देने की मांग की। ‘आप’ नेताओं ने उपराज्यपाल का इस्तीफा भी मांगा। उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में बैरिकेड और पानी की बौछार के लिए वाहन तैनात किए गए हैं।

Web Title: Delhi Horror Death of 20-year-old woman in road accident Delhi court remands five accused in three days' police custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे