दिल्ली: थाने में लड़की ने लगाई फांसी, मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से मांगी फुल रिपोर्ट
By भाषा | Updated: July 17, 2018 04:49 IST2018-07-17T04:49:49+5:302018-07-17T04:49:49+5:30
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस के प्रमुख अमूल्य पटनायक को नोटिस जारी करके तिलक विहार थाने में 15 जुलाई को एक लड़की के आत्महत्या करने के मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।

दिल्ली: थाने में लड़की ने लगाई फांसी, मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से मांगी फुल रिपोर्ट
नई दिल्ली, 16 जुलाई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली पुलिस के प्रमुख अमूल्य पटनायक को नोटिस जारी करके तिलक विहार थाने में 15 जुलाई को एक लड़की के आत्महत्या करने के मामले की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि अगर खबर सच है तो यह संबंधित लड़की के मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन है और यह मामला पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही की तरफ संकेत करता है।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की मदद मांग रही थी लेकिन इस मामले को पुलिस सही तरीके से नहीं संभाल पाई।
एनएचआरसी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करके इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट छह सप्ताह के भीतर मांगी है।
नोटिस में यह भी पूछा गया है कि पुलिस चौकी में घटना के समय कोई भी महिला पुलिसकर्मी क्यों नहीं मौजूद थी।
खबरों के मुताबिक 17 वर्षीय लड़की ने पश्चिमी दिल्ली के एक थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। वह अपने परिवार वालों से डरी हुई थी क्योंकि उसकी दोस्ती 21 वर्षीय एक युवक से थी जिसका उसके परिवार वाले विरोध कर रहे थे।