पत्नी को दिया तीन तलाक फिर 9 साल बाद दोस्त के साथ हलाला कराने पहुंचा, AIMIM के पूर्व नेता के खिलाफ FIR

By विनीत कुमार | Published: September 14, 2021 02:19 PM2021-09-14T14:19:22+5:302021-09-14T14:19:22+5:30

AIMIM पार्टी के पूर्व नेता रियाजुद्दीन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार ये एफआईआर उसकी पूर्व पत्नी की शिकायत के आधार पर की गई है।

Delhi former AIMIM leader takes friend to ex wifes house for halala FIR lodged | पत्नी को दिया तीन तलाक फिर 9 साल बाद दोस्त के साथ हलाला कराने पहुंचा, AIMIM के पूर्व नेता के खिलाफ FIR

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपूर्व पत्नी को अपने दोस्त के साथ हलाला कराने का आरोप, दिल्ली का है मामलाAIMIM पार्टी के पूर्व नेता रियाजुद्दीन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।आरोप है कि रियाजुद्दीन दोबारा पत्नी से शादी के लिए उस पर हलाला का दबाव बना रहा था।

नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी के पूर्व नेता रियाजुद्दीन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक मामले में जांच शुरू कर दी है। ऐसे आरोप हैं कि रियाजुद्दीन ने अपनी पूर्व पत्नी को अपने दोस्त के साथ हलाला करने की कोशिश की ताकि वह उससे दोबारा शादी कर सके। इस मामले में दिल्ली के जामिया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

आरोपी के खिलाफ रेप की कोशिश और उत्पीड़न के भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पूर्व एआईएमआईएम नेता के खिलाफ छेड़छाड़ और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है।

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक जामिया नगर इलाके में अपने बच्चे के साथ रहने वाली महिला ने 2012 में रियाजुद्दीन से निकाह की थी। उसने हालांकि कुछ दिन बाद तीन बार तलाक बोलकर शादी खत्म कर दी थी।

रियाजुद्दीन दोबारा शादी के लिए हलाला का बनाने लगा दबाव

अब 9 साल बाद रियाजुद्दीन अपने दोस्त के साथ हलाला के लिए उसके घर लौटा और दोबारा निकाह का दबाव बनाने लगा।  रियाजुद्दीन ने तर्क दिया है कि अगर उसकी पूर्व पत्नी हलाला करती है वह उससे दोबारा शादी कर सकता है। हालांकि, उसने स्वीकार किया कि पत्नी के मना करने के बाद उसने उसकी पिटाई की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।

आरोप हैं कि उसने दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। घर में हंगामे की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां इकट्ठा होने लगे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी रियाजुद्दीन खान उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम का सचिव है। उसने आगे आरोप लगाया है कि वह उसे हत्या की धमकी देता रहा है और अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर रहा है।

दूसरी ओर, आरोपी ने दावा किया है कि उसने एक हफ्ते पहले ही राजनीति छोड़ दी है और महिला उससे पैसे की मांग कर रही है। रियाजुददीन के अनुसार उससे पैसे निकलवाने के लिए महिला उसके खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है।

Web Title: Delhi former AIMIM leader takes friend to ex wifes house for halala FIR lodged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे