दिल्लीः आठ साल में लिव-इन पार्टनर ने 14 बार गर्भपात कराया, 33 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-शारीरिक संबंध बनाए और शादी के नाम पर दिया धोखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2022 07:26 PM2022-07-14T19:26:01+5:302022-07-14T19:26:58+5:30

महिला के माता-पिता बिहार के मुजफ्फरपुर में रहते हैं और उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस उपायुक्त इशा पांडे ने कहा, "हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 313 और 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

Delhi eight years live-in partner miscarried 14 times 33-year old bihar woman committed suicide suicide note made physical relations and gave name marriage | दिल्लीः आठ साल में लिव-इन पार्टनर ने 14 बार गर्भपात कराया, 33 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-शारीरिक संबंध बनाए और शादी के नाम पर दिया धोखा

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

Highlightsपुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट के हवाले से बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए लेकिन उससे शादी करने से इनकार कर दिया।

नई दिल्लीः दिल्ली में 33 वर्षीय एक महिला ने आठ साल की अवधि के दौरान अपने लिव-इन पार्टनर द्वारा 14 बार गर्भपात कराने के लिए विवश किए जाने के बाद परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक सुसाइड नोट के हवाले से बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना पांच जुलाई को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में हुई थी। पुलिस के मुताबिक हिंदी में लिखे सुसाइड नोट में महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक ऐसे व्यक्ति के साथ सह जीवन संबंधों में थी, जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए लेकिन उससे शादी करने से इनकार कर दिया।

महिला ने कहा कि उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। पुलिस के अनुसार महिला अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति नोएडा में एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता है। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त इशा पांडे ने कहा, "पांच जुलाई को जैतपुर में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची जहां एक महिला कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। उसे तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

पुलिस उपायुक्त ने कहा, "महिला द्वारा फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए मेज के अलावा उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि महिला पिछले सात-आठ साल से अपने पति से अलग रह रही थी।"

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक महिला के माता-पिता बिहार के मुजफ्फरपुर में रहते हैं और उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस उपायुक्त इशा पांडे ने कहा, "हमने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 313 और 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।" पुलिस के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। 

Web Title: Delhi eight years live-in partner miscarried 14 times 33-year old bihar woman committed suicide suicide note made physical relations and gave name marriage

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे