दिल्ली में एक और सनसनीखेज वारदात; सिविल लाइंस में खून से सनी मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

By अंजली चौहान | Published: May 30, 2023 03:14 PM2023-05-30T15:14:13+5:302023-05-30T15:37:05+5:30

दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 22 वर्षीय महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Delhi Dead body of a girl found with blood in Civil Lines police engaged in investigation | दिल्ली में एक और सनसनीखेज वारदात; सिविल लाइंस में खून से सनी मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मिली 22 वर्षीय महिला की लाश महिला की लाश खून से लथपथ हालत में थी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग के मर्डर केस ने सभी को हिला कर रख दिया है। इस केस की जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि एक अन्य केस ने दिल्ली वालों का दिल दहला दिया है।

खबर है कि दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद होने से सनसनी मच गई है। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मनीषा छेत्री के रूप में हुई है जिसका शव इमारत की छत पर पड़ा मिला। 

मौके से पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक जांचकर्ता और दिल्ली पुलिस अपराध स्थल पर है जो कि घटनास्थल से सबूत जुटाने में जुटे हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, युवती की लाश जिस समय मिली वहां उसके साथ एक अन्य महिला खड़ी हुई थी। महिला की पहचान सपना के रूप में हुई है जिसने पुलिस को बताया कि वह छत पर थी और उसने लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। 

बता दें कि दिल्ली के रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में एक शख्स ने अपनी नाबालिग दोस्त को चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। इस निर्मम हत्या का आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पुलिस पूछताछ कर  रही है।

16 साल की नाबालिग पर आरोपी ने 16 बार चाकू से हमला किया और पत्थर से कुचल कर उसे मार डाला। इस घटना का वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी को हमला करते हुए देखा जा सकता है और चश्मदीद लोग सब कुछ देखते हुए भी कुछ नहीं कर रहे हैं। 

साहिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों से साहिल को मंगलवार की सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। दिल्ली पुलिस की दलीलें सुनने के बाद ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ज्योति नैन ने दो दिन की रिमांड मंजूर कर ली। साहिल को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था।

Web Title: Delhi Dead body of a girl found with blood in Civil Lines police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे