Delhi CRPF School Blast: सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका?, कार के शीशे क्षतिग्रस्त, दमकल विभाग की गाड़ियां, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 12:33 IST2024-10-20T11:37:41+5:302024-10-20T12:33:53+5:30
Delhi CRPF School Blast: पुलिस ने बताया कि इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है।

photo-ani
Delhi CRPF School Blast: दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास रविवार सुबह एक जोरदार धमाका हुआ, लेकिन इसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर-14 में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर धमाका हुआ था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस की एक फोरेंसिक टीम विस्फोट होने के कारण का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आया। विस्फोट के बाद का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें घना सफेद धुआं नजर आ रहा है।
#WATCH | दिल्ली के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास तेज धमाका,घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल ,पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, जांच जारी.#Delhi#Blast#DelhiNews#PrashantVihar#Rohini#DelhiPolice#Latestnews#ABPNewspic.twitter.com/3SJ9Z5i3Jk
— ABP News (@ABPNews) October 20, 2024
#WATCH | A blast was heard outside CRPF School in #Rohini's Prashant Vihar area, #Delhi, early in the morning.
Police and FSL team present on the spot.
(📽️: ANI) pic.twitter.com/WoahfWdpb0— Hindustan Times (@htTweets) October 20, 2024
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि उन्हें सीआरपीएफ स्कूल की ‘चारदीवारी के पास’ में धमाका होने की सूचना मिली थी। डीएफएस के अधिकारियों ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा। धमाका होने के कारण आग नहीं लगी है और न ही कोई घायल हुआ है, इसलिए हमारी गाड़ी वापस लौट आई।’’
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारी फोरेंसिक टीम और अपराध इकाई घटनास्थल से नमूने एकत्र करने के लिए मौके पर मौजूद है। एक पटाखे के कारण यह धमाका हो सकता है, लेकिन हम इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’ पुलिस ने बताया कि वे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
🚨 A massive explosion happened this morning near the CRPF school in Rohini, Delhi. The Delhi Police special team is looking into it, and experts from the Forensic Science Lab have been called to help with the investigation. pic.twitter.com/RZBUCEz4vX
— BigBreakingWire (@BigBreakingWire) October 20, 2024
दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट
देखिए दिल्ली से बड़ी खबर LIVE @thakur_shivangi#Rohini#Blast#CRPF#Delhi
https://t.co/PH388QMlYP— Zee News (@ZeeNews) October 20, 2024
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसे सुबह 7.47 बजे एक जोरदार धमाका होने की सूचना मिली थी। उसने बताया, ‘‘धमाका होने से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और वहां दुर्गंध आ रही थी। प्रशांत विहार के थाना प्रभारी और अन्य कर्मी मौके मौजूद हैं। पास की दुकान और दुकान के पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।’’
🇮🇳🚨 BREAKING: BLAST IN ROHINI!
— Beats in Brief (@beatsinbrief) October 20, 2024
A loud blast near the CRPF School in Prashant Vihar, Rohini, Delhi, early this morning left local residents terrified and caused damage to nearby shops.
Police and FSL teams are investigating the scene, but no casualties have been reported. pic.twitter.com/bmkQuLsWcS
पुलिस ने बताया, ‘‘अपराध शाखा की टीम, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है।’’ पुलिस ने कहा कि वे विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। एक स्थानीय ने बताया, ‘‘सुबह करीब 7.30 बजे हमने बहुत तेज आवाज सुनी।
हमें लगा कि पास में ही कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है। हमने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं।’’ पास में रहने वाले राकेश गुप्ता ने बताया कि धमाका होने के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
गुप्ता ने बताया, ‘‘हम इस बात को लेकर बहुत उलझन में हैं कि आखिर क्या हुआ है। पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं।’’ घटनास्थल के बहुत करीब चश्मे की दुकान के मालिक सुमित ने बताया, ‘‘मेरी खिड़की के शीशे टूट गए। मेरी दुकान के अंदर का सारा सामान जमीन पर गिर गया। यह बहुत तेज धमाका था।’’