Delhi Crime: उधार मांगने पर शख्स की हत्या, वेलकम इलाके में फायरिंग से दहशत; 3 नाबालिग गिरफ्तार
By अंजली चौहान | Published: November 9, 2024 03:32 PM2024-11-09T15:32:04+5:302024-11-09T15:34:07+5:30
Delhi Crime: हमलावर तीन की संख्या में थे और घटनास्थल पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। बाद में उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं रहा। ताजा मामला वेलकम इलाके में आज (9 नवंबर) तीन हमलावरों ने नदीम नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों की संख्या तीन थी, जिन्होंने नदीम के घर के पास पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसके साथी शाहनवाज के दाहिने पैर में गोली लगी। तीसरा व्यक्ति बाल-बाल बच गया।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने नदीम से ब्याज पर 10,000 रुपये उधार लिए थे और नदीम ब्याज चुकाने के लिए आरोपी पर दबाव बना रहा था। इसी के चलते तीनों नाबालिगों ने नदीम की हत्या कर दी।
Delhi: Firing Incident in Kabir Nagar, North-East Delhi, Sparks Fear Among Locals
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) November 9, 2024
One dead
Location: Kabir Nagar, Lane No. 5, Welcome Police Station , North-East Delhi, was shaken by a firing incident.
Three friends, who had come to pick up food on a scooter, were attacked… pic.twitter.com/vhqZbsHvdU
मृतक नदीम जींस बनाने की फैक्ट्री का मालिक था। भागने से पहले वे मृतक का स्कूटर और मोबाइल फोन भी ले गए। मामला दर्ज कर लिया गया है- एफआईआर नंबर-603/24, यू/एस-103(1)/3(5) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को तीन खाली कारतूस, एक विकृत धातु का टुकड़ा, एक जोड़ी चप्पल, खून और एक मोटरसाइकिल मिली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।