आंखों में मिर्ची पाउडर डाल... हथौड़े और रॉड से किया वार, दिल्ली में रोड रेज की खौफनाक वारदात
By आकाश चौरसिया | Published: September 21, 2023 04:54 PM2023-09-21T16:54:42+5:302023-09-21T16:54:42+5:30
पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर हथौड़े और लोहे की रॉड से पीटा। पुलिस ने कहा कि बीती रात 12:37 बजे पीसीआर को कॉल आई जो टीगरी पुलिस थाने से संबंधित है।
नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर हथौड़े और लोहे की रॉड से पीटा। पुलिस ने कहा कि बीती रात 12:37 बजे पीसीआर को कॉल आई जो टीगरी पुलिस थाने से संबंधित है।
पुलिस ने फिर पहुंचने के बाद ही तुरंत पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। इस पूरे वाक्ये पर दिल्ली डिप्टी पुलिस कमिश्नर चंदन चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि संगम विहार निवासी बलराज चौधरी के माथे और सीधे हाथ पर काफी चोट आई है।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि छतरपुर में स्थित ऑफिस से घर वापस आ रहा था जिसके बाद वो अपने मित्र जुगल किशोर के साथ अपने घर के पास ही डिनर करने मालवीय नगर पहुंचा था।
डीसीपी ने बताया कि जब पीड़ित अपने घर की ओर वापस जा रहा था तभी सामने से एक कार आई और टक्कर मार दी। इसके बाद वो अपनी कार से देखने के लिए बाहर निकला कि आखिर क्या हुआ है? उसी दौरान मोटरसाइकल चालक ने उसकी आंखों पर मिर्च पॉउडर छिड़क दिया। फिर एक स्कॉर्पियो कार दूसरी दिशा से सामने आ पहुंची और इतनी देर में लोहे की छड़ और हथौड़े से वार कर दिया।
दिल्ली पुलिस डीसीपी ने इस प्रकरण पर बताया कि बलराज के ऊपर पहले से ही पहले पांच क्रिमिनल केस चल रहे हैं और वो पूरी तरह से इस केस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इतनी ही नहीं पीड़ित किसी के भी नाम लेने से बच रहा है।
अधिकारी ने आगे बताया कि ऐसा लगता है कि हमलावर और पीड़ित व्यक्ति एक दूसरे को पहले से जानते थे। उन्होंने कहा है कि हम लीगल तौर पर कार्रवाई कर रहे हैं और जांच जारी है।
पुलिस ने अपनी बात को विस्तृत तौर पर बताया कि क्राइम सीन और सीसीटीवी को खंगाला जाएगा। पुलिस ने कहा है कि हम टिगरी स्टेशन में ये भी देखेंगे कि थाने में इसका इतिहास क्या है?