दिल्ली के पालम में बड़ी वारदात, परिवार के चार सदस्यों- दो बहनें, पिता और दादी की हत्या, पकड़ा गया आरोपी

By विनीत कुमार | Updated: November 23, 2022 08:08 IST2022-11-23T07:19:01+5:302022-11-23T08:08:26+5:30

दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। जिनकी हत्या हुई उनमें दो बहने, इनके पिता और दादी शामिल हैं।

Delhi crime four members of family including two sisters, their father and their grandmother murdered in Palam area | दिल्ली के पालम में बड़ी वारदात, परिवार के चार सदस्यों- दो बहनें, पिता और दादी की हत्या, पकड़ा गया आरोपी

दिल्ली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली के पालम में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या।पुलिस के अनुसार हत्या का आरोपी पकड़ गया है, मंगलवार देर रात हुई वारदात।आरोपी नशे का आदि बताया जा रहा है, हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी वारदात सामने आई है। पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार परिवार में दो बहनों, उनके पिता और दादी की हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है जबकि आरोपी पकड़ा गया है।


घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने इस बीच सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पकड़े गए आरोपी युवक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदि है। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हत्या उस समय की गई जब ये सभी सो रहे थे। कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें एक बहन का शव कमरे में जमीन पर पड़ा दिख रहा है जबकि दादी का शव बिस्तर पर पड़ा है। वहीं एक अन्य बहन और पिता का शव बाथरूम में दिख रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि बेटे ने ही अपनी बहनों, दादी और पिता की हत्या की है।

Web Title: Delhi crime four members of family including two sisters, their father and their grandmother murdered in Palam area

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे