श्रद्धा वालकर हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की दी मंजूरी, पुलिस कस्टडी भी 5 दिनों के लिए बढ़ाई

By रुस्तम राणा | Published: November 17, 2022 06:45 PM2022-11-17T18:45:53+5:302022-11-17T18:47:43+5:30

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर मर्डर के के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी। जज ने आफताब से पूछा कि क्या वह नार्को टेस्ट के नतीजों से वाकिफ है, जिस पर उसने अपनी सहमति दी।

Delhi court extends the police custody of Shraddha murder accused Aftab Poonawala for the next five days | श्रद्धा वालकर हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की दी मंजूरी, पुलिस कस्टडी भी 5 दिनों के लिए बढ़ाई

श्रद्धा वालकर हत्याकांड: कोर्ट ने आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की दी मंजूरी, पुलिस कस्टडी भी 5 दिनों के लिए बढ़ाई

Highlightsआफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले पांच दिनों के लिए बढ़ाई गईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की दी इजाजतजज ने आफताब से पूछा कि क्या वह नार्को टेस्ट के नतीजों से वाकिफ है, जिस पर उसने अपनी सहमति दी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की भी इजाजत दे दी।

जज ने आफताब से पूछा कि क्या वह नार्को टेस्ट के नतीजों से वाकिफ है, जिस पर उसने अपनी सहमति दे दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। इससे पहले दिल्ली ने गुरुवार को मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी के लिए कोर्ट के समक्ष अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

पुलिस ने अदालत में यह भी कहा कि आरोपी आफताब को जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाना है क्योंकि दोनों वहीं रुके थे। वहीं मामले की पूछताछ कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आफताब उनके साथ सहयोग नहीं कर रहा है। “उनके बयान बार-बार बदल रहे हैं। उसने पहले जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पीड़ित का फोन महाराष्ट्र में फेंक दिया था, लेकिन अब उसका दावा है कि उसने उसे दिल्ली में कहीं गिरा दिया था।

कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वालकर के लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला (28) पर इस साल मई में दिल्ली में उनकी बेरहमी से हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि पूनावाला पर उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है, जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक शहर भर में फेंक दिया।

Web Title: Delhi court extends the police custody of Shraddha murder accused Aftab Poonawala for the next five days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे