दिल्ली में सरेआम 28 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या, मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दिया घटना को अंजाम

By भाषा | Updated: May 21, 2019 02:04 IST2019-05-21T02:04:14+5:302019-05-21T02:04:14+5:30

दिल्ली पुलिस ने कहा कि शव का अंतिम परीक्षण हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। चिकित्सकों को अंदेशा है कि अधिक खून बहने के कारण यादव की मौत हुई। 

delhi biker killed a 28 year old man who live in sangam vihar | दिल्ली में सरेआम 28 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या, मोटरसाइकिल सवार लोगों ने दिया घटना को अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में मोटरसाइकिल सवार लोगों ने 28 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना रविवार की रात हुई। मृतक की पहचान अलीगढ़ के शिवकांत यादव के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि यादव 2014 से संगम विहार क्षेत्र में रह रहा था और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) परीक्षा की तैयारी करता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह गली नं आठ में एक मकान में रहता था। उसने उसी इलाके में गली नं तीन में रहने वाले एक दोस्त को सुबह करीब तीन बजे फोन कर कहा कि वह चाय पीने आ रहा है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नुपुर प्रसाद ने कहा कि जब यादव सड़क पार कर रहा था तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसे रोका और चाकू से वार कर फरार हो गये।

उन्होंने कहा कि यादव ने अपने दोस्त को फोन किया और घटना की जानकारी दी। उसका दोस्त दो अन्य दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और मोटरसाइकिल से उसे एक नजदीकी अस्पताल ले गया। वहां से उसे एक अन्य निजी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसे मृत करार दिया गया। प्रसाद ने कहा कि शव का अंतिम परीक्षण हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। चिकित्सकों को अंदेशा है कि अधिक खून बहने के कारण यादव की मौत हुई। 

Web Title: delhi biker killed a 28 year old man who live in sangam vihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे