दिल्ली फिर दहली गोलियों की आवाज से, सुभाष पार्क इलाके में दो लोगों की हत्या, पुलिस की जांच जारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 11, 2023 08:45 IST2023-07-11T08:42:31+5:302023-07-11T08:45:42+5:30

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर अपराधियों की वजह से उस वक्त खौफजदा हो गई जब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलाबारी करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

Delhi again with gunshots, two people killed in Subhash Park area, police investigation continues | दिल्ली फिर दहली गोलियों की आवाज से, सुभाष पार्क इलाके में दो लोगों की हत्या, पुलिस की जांच जारी

दिल्ली फिर दहली गोलियों की आवाज से, सुभाष पार्क इलाके में दो लोगों की हत्या, पुलिस की जांच जारी

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर अपराधियों की वजह से हुई खौफजदा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कीदिल्ली पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर अपराधियों की वजह से उस वक्त खौफजदा हो गई जब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क इलाके में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अंधाधुंध गोलाबारी करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मंगलवार की सुबह 2:30 बजे मिली। गोली चलने का जानकारी होते ही पुलिस की एक टीम फौरन मौका-ए-वारदात पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने आगे बताया कि दोनों मृतकों को 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई और वे एक-दूसरे को जानते थे।

पुलिस ने कहा कि वे इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं लेकिन फिलहाल अपराधियों के बारे में कोई पुख्ता सूचना नहीं मिली है।

खबरों के अनुसार मारे गये दोनों मृतकों की पहचान प्रदीप और बबलू के रूप में हुई है और वो पेशे से मजदूर थे। हमलावरों ने दोनों को 2-2 गोलियां मारी हैं। पुलिस के अनुसार मारा गया बबलू का आपराधिक इतिहास भी है, इस कारण से पुलिस को अंदेशा है कि बबलू के कारण ही यह गोलाबारी की घटना हुई है।

पुलिस बताया जा रहा है कि गोलाबारी की घटना से पहले प्रदीप और बबलू एक साथ थे और जब वो अपने -अपने घरों की निकले तो हत्यारों ने सबसे पहले प्रदीप को निशाना बनाया और उसे गोली मारी और उसके बाद बबलू को गोली मारी।

Web Title: Delhi again with gunshots, two people killed in Subhash Park area, police investigation continues

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे